कैथल में आंधी-बारिश का कहर: 70 पेड़ उखड़े, 50 बिजली के खंभे और तीन ट्रांसफार्मर भी गिरे

कैथल में आंधी के दौरान गिरे पेड़।
कैथल जिले के कई क्षेत्रों में आई तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण बिजली निगम और वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के चलते बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कई रास्ते अवरुद्ध हो गए और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। जींद बाइपास से लेकर तितरम मोड़ तक लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सड़कें अवरुद्ध, यातायात बाधित
रविवार देर रात कैथल-जींद और कैथल-पटियाला हाईवे पर आंधी और बारिश के कारण लगभग 70 पेड़ धराशायी हो गए। इसके अतिरिक्त, बिजली विभाग के अनुसार, जिले में 50 बिजली के खंभे और तीन ट्रांसफार्मर भी गिर गए। सबसे अधिक नुकसान गुहला-चीका क्षेत्र में हुआ, जहां 40 पेड़ जड़ से उखड़ गए। कैथल-पटियाला मार्ग और अन्य सड़कों पर राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शहर में जलभराव, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल
बारिश के कारण शहर के अंबाला रोड, ढांड रोड, करनाल रोड, जींद रोड बाईपास, पिहोवा चौक, कबूतर चौक, भगत सिंह चौक, हुडा सेक्टर 19 और 20, न्यू करनाल रोड, जींद रोड मॉडल टाउन, पुराना अस्पताल रोड और माता गेट जैसे इलाकों में पानी भर गया। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से परेशानी हुई।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हुई। गलियों की सफाई व्यवस्था ठीक न होने के कारण कीचड़ जमा हो गया। बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति लगभग तीन घंटे तक बाधित रही। हालांकि, बारिश रुकने के बाद भी माता गेट पर पानी जमा रहा, जिससे दोपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
फसलों को नुकसान की आशंका
सीवन क्षेत्र में तेज बारिश के कारण नगर में जलभराव हो गया। स्थानीय लोगों ने बारिश से सीवन क्षेत्र में बेल वाली सब्जियों की फसल को नुकसान होने की आशंका जताई है, जिससे बाजार में इन सब्जियों की कीमतों में वृद्धि हो सकती है।
बिजली विभाग और वन विभाग को भारी क्षति
हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भलोठिया ने बताया कि रविवार देर रात हुई बारिश के कारण जिले में अब तक 205 बिजली के खंभे और 17 ट्रांसफार्मर गिर गए हैं। इसके अलावा, अलग-अलग जगहों पर आंधी के कारण 137 पेड़ भी गिर गए हैं, जिससे विभाग को काफी नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
कृषि विज्ञान केंद्र, कैथल के मुख्य समन्वयक डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार अब आगे मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि जींद के आसपास 25 प्रतिशत बारिश की संभावना अभी भी बनी हुई है।
बस स्टैंड का साइन बोर्ड भी गिरा
कलायत से मिली खबर के अनुसार, रविवार देर शाम आई आंधी में बस स्टैंड के गेट पर लगा लोहे का भारी साइन बोर्ड उखड़कर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा, मटौर रोड और बालू रोड पर भी आंधी ने कई पेड़ जड़ से उखाड़ दिए। बस स्टैंड के सामने दुकान चलाने वाले दुकानदारों ने बताया कि लोहे के एंगल से बना गेट अचानक दीवार पर गिर गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से साइन बोर्ड को एक तरफ किया गया।