श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी: वैष्णो देवी यात्रा के लिए उचाना से जम्मू-कटड़ा के लिए बस सेवा शुरू, ये रहेगा पूरा शेड्यूल

Jind News: जींद से श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। उचाना में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को अब बस सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए हरियाणा रोडवेज ने उचाना से जम्मू-कटड़ा के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। बस की टाइमिंग और रोड तय कर दिया गया है। बस जींद से सुबह करीब 5:40 बजे चलेगी और उचाना से 6:10 बजे रवाना हो जाएगी।
बस लुधियाना से होते हुए जाएगी कटड़ा
जानकारी के मुताबिक बस नरवाना, संगरूर और लुधियाना होते हुए शाम 8 बजे कटड़ा पहुंचेगी। उचाना से कटड़ा की दूरी लगभग 545 किलोमीटर है। इसका किराया 740 रुपए तय किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस कटड़ा में रात को रुकेगी। इसके बाद अगले दिन बस सुबह 5 बजे रवाना हो जाएगी। वापस लौटते समय बस पानीपत होते हुए दिल्ली जाएगी। ऐसे में कटड़ा से लौटने वाले यात्रियों को पानीपत से जींद के लिए अलग बस लेनी होगी।
Also Read: हिसार में एक साथ 6 भाई-बहनों की शादी, समय, धन और सामाजिक एकता का सुंदर संगम
सैनिकों को भी होगा फायदा
उचाना बस स्टैंड के इंचार्ज रामनिवास खरक भूरा का कहना है कि इसकी मांग काफी लंबे समय की जा रही है। बस सेवा से न केवल वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा होगा बल्कि पठानकोट और जालंधर कैंट जाने वाले सैनिकों को भी सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। सरकारी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा की महिलाओं और 65 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
Also Read: हरियाणा का यह गांव स्ट्रीट लाइटों से होगा रोशन, मंत्री कृष्ण लाल बोले- बस स्टैंड पर शौचालय भी बनेंगे