फूफा कहकर लगाया चूना : फोन करने वाले ठग को समझा दुबई वासी साले का लड़का, साढ़े 6 लाख की ठगी

फूफा कहकर लगाया चूना : दुबई में रह रहे साले का लड़कर बनकर ठगों ने एक व्यक्ति को छह लाख 49 हजार का चूना लगा दिया। ठग ने पीड़ित को फूफा कहकर बातों में उलझाया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ठग ने पीड़ित के खाते में 18 लाख रुपये डालने का ड्रामा किया
गांव रामराय निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि उसके साला का लड़का दुबई में रहता है। 26 अप्रैल को उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने फूफा कहकर बातचीत शुरू की, जिस पर उसने बात करने वाले को साले का लड़का समझा। उसने खाता नंबर लेते हुए 18 लाख 15 हजार रुपये डालने की बात कही। कुछ समय के बाद रुपये लेने का बात कही। फिर शाम को फोन आया कि फूफा जी उसके दोस्त का बेटा दिल्ली अस्पताल में भर्ती है। उसे रुपयों की सख्त जरूरत है। डेढ़ लाख रुपये उसके खाते में भेज दो। उसने राशि को डालवा दिया। उसने कहा कि फूफा जी रुपये जल्दी वापस आ जाएंगे। फिर अगले दिन फोन कर कहा कि उसके दोस्त को ज्यादा रुपयों की जरूरत है। जिसके बाद उसने अलग-अलग तारीखों में चार लाख रुपये और डलवा दिए। 29 अप्रैल तक वह आरोपितों के खाते में छह लाख 49 हजार डलवा चुका था।
साले से बात की तो पता चला धोखाधड़ी हुई है
आरोपी द्वारा बार-बार पैसे मांगने पर उसे संदेह हुआ। जिस पर उसने अपने साले से बातचीत तो उसने बताया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने सतपाल की शिकायत अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।