नशा तस्करी पर सीएम नायब सैनी का कड़ा रुख : जींद में साइक्लोथॉन यात्रा में कहा- नशे से मिलता है आतंकवाद को बढ़ावा

CM Naib Singh Saini participated in Cyclothon cycle rally from Lal Batti Chowk near the old bus stan
X
जींद के पुराना बस अड्डा के निकट लाल बत्ती चौक से शुक्रवार सुबह सीएम नायब सिंह सैनी साइक्लोथॉन साइकिल यात्रा में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर नशे के खिलाफ हरियाणा में जागरूकता बढ़ाने और नशा मुक्त समाज बनाने की मुहिम शुरू की।

Cyclothon Yatra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को जींद में आयोजित साइक्लोथॉन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर हिसार के लिए रवाना किया। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना और इसे समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाना है। सीएम सैनी ने यात्रा को हरी झंडी दिखाते हुए सशक्त संदेश दिया कि नशा न केवल युवाओं को नष्ट करता है, बल्कि आतंकवाद को भी पोषित करता है।

नशा: मानवता के लिए अभिशाप

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज नशा मानवता के लिए एक बड़ा अभिशाप बन चुका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि नशे की तस्करी से जो पैसा मिलता है, उसका इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। सीएम सैनी ने हालिया जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि नशे की तस्करी से मिलने वाले पैसों से आतंकवाद को पोषित किया जाता है।

हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की मुहिम
जींद में नशामुक्त प्रदेश बनाने की शपथ लेते मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य।
जींद में नशामुक्त प्रदेश बनाने की शपथ लेते मुख्यमंत्री नायब सैनी व अन्य।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए जो मुहिम शुरू की है, वह अब जनता की मुहिम बन चुकी है। सीएम सैनी ने भरोसा जताया कि इस मुहिम के चलते हरियाणा जल्द ही नशा मुक्त होगा। उन्होंने खाप पंचायतों की सराहना करते हुए कहा कि समाज सुधार में उनकी अहम भूमिका रही है और अब वे नशे के खिलाफ इस संघर्ष में सरकार का साथ दे रही हैं।

सख्त कानून और जागरूकता अभियान

सीएम ने आगे बताया कि नशे के खिलाफ सरकार न केवल जागरूकता अभियान चला रही है, बल्कि इस पर कड़े कानून भी बनाए गए हैं। नशे की तस्करी करने वालों को सख्त सजा देने के प्रावधान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "हरियाणा को फिर से 'देश में देश हरियाणा' बनाना है, जो दूध-दही का खाना वाला राज्य हो। ड्रग मुक्त हरियाणा अब बनकर रहेगा।"

कला और संस्कृति से भी जुड़ी मुहिम

साइक्लोथॉन यात्रा के आयोजन के दौरान हरियाणवी कलाकारों ने नशे के खिलाफ प्रदर्शन किए, जिसमें केडी, एमडी, अमित ढुल और सुभाष फौजी जैसे कलाकारों ने नशा मुक्ति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। इन प्रस्तुतियों ने यात्रा को और भी प्रभावी बनाया और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

प्रशासन की तैयारी और समर्थन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक रामकुमार गौतम, देवेंद्र अत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष तिजेंद्र ढुल, खाप पंचायतों के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला, डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसपी कुलदीप सिंह, एडीसी विवेक आर्य समेत अन्य प्रमुख अधिकारी भी मौजूद थे। सभी ने नशे के खिलाफ इस मुहिम का समर्थन किया और इसके सफल कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक सहयोग का भरोसा जताया।

मुख्यमंत्री की अपील सैनी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई अब केवल सरकार की नहीं, बल्कि समाज की है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नशे के खिलाफ इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि हरियाणा को नशा मुक्त राज्य बनाया जा सके।

साइक्लोथॉन यात्रा की महत्ता

साइक्लोथॉन यात्रा एक प्रतीकात्मक कदम है, जिसका उद्देश्य न केवल नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना है, बल्कि लोगों को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना है। इस यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं, और यह सरकार की नशा मुक्ति योजना को व्यापक जनसमर्थन दे रही है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इस यात्रा को और अधिक सफल बनाने की दिशा में हरियाणा सरकार की ओर से संकल्प लिया है कि नशे की तस्करी, इसका प्रचार-प्रसार और इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े : Heat wave in Haryana : 9 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी, सिरसा सबसे अधिक तप रहा, जानें कब मिल सकती है राहत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story