जींद में झाड़ फूंक के नाम पर 25 लाख ठगे: तांत्रिक ने डराया- घर में दबे सोने के 11 मटकों से बेटा बीमार हुआ

प्रतीकात्मक फोटो।
जींद में झाड़ फूंक के नाम पर 25 लाख ठगे : हरियाणा के जींद जिले में अंधविश्वास के जाल में फंसी एक महिला से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अपने मानसिक रूप से बीमार बेटे के इलाज की आस में महिला तांत्रिक के झांसे में इस कदर फंस गई कि उसने अपनी 9 कनाल जमीन तक बेच दी। तांत्रिक ने उसे झांसा दिया कि उसके घर में 11 सोने के घड़े दबे हैं। फिर उसने परिवार को धोखा देकर तीन घड़े निकालकर दिखाए, लेकिन बाद में खुलासा हुआ कि इसमें तो बजरी भरी पड़ी है।
हर समस्या का समाधान लिखे कार्ड से शुरू हुआ खेल
जींद जिले के सफीदों कस्बे की रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे की मानसिक बीमारी के इलाज के लिए काफी जगहों पर प्रयास किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जनवरी 2024 में उसके पास एक कार्ड आया। कार्ड पर हर समस्या का गारंटी के साथ समाधान लिखा था। उस पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने पर खुद को कबीर बताने वाले व्यक्ति से बात हुई, जिसने अंबाला कैंट बुलाकर इलाज का भरोसा दिलाया।
पाकिस्तान व मलयेशिया से शीशियां मंगवाने का दिया झांसा
महिला पति त्रिलोक सिंह, गगनदीप, मनदीप, मेहर सिंह के साथ अपने बेटे को लेकर अंबाला चली गई। यहां कथित तांत्रिक कबीर ने ने दावा किया कि उनके घर में सोने से भरे 11 मटके दबे हैं। इन मटकों की मौजूदगी ही उनके बेटे की बीमारी का कारण है। ये लोग घर में बुरी शक्तियों का वास्ता देने लगे और कुछ टोने-टोटके दिखाकर महिला को भ्रमित कर दिया। कबीर ने कहा कि पाकिस्तान और मलेशिया से कुछ विशेष तांत्रिक सामग्री और शीशियां मंगवानी होंगी, जिनसे खजाने को निकाला जा सकता है। इसके लिए 20 लाख रुपये खर्च होंगे। पीड़ित महिला ने विश्वास कर अपनी जमीन बेचकर यह रकम नकद आरोपियों को दे दी। आरोपी बार-बार उसके घर आकर झाड़-फूंक और ढोंग करते रहे।
मटके में नागिन और आवाजों से बढ़ाया डर
महिला ने पुलिस को बताया कि एक दिन आरोपी ने उनके सामने एक मटका रखा और उसमें से नागिन निकालकर दिखाई। कभी किसी मटके से डरावनी आवाजें भी सुनाई गईं, जिससे पूरा परिवार घबरा गया। तांत्रिक के एक चेले ने कई बार आकर घर में तंत्र क्रियाएं कीं।
तीन मटके खुद गाड़कर फिर निकाले, पांच लाख और ले गए
3 मई 2024 की रात 11 बजे कबीर, अकबर और उनका चेला घर पर आए और परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में गड्ढा खोदकर तीन मटके गाड़े और कुछ देर बाद उन्हें खुद ही निकालने का नाटक किया। उन्होंने कहा कि ये मटके सुबह ही खोले जा सकते हैं, वरना संकट आ जाएगा। इसके बाद आरोपी झाड़-फूंक का हवाला देकर 5 लाख रुपये और लेकर चले गए।
राख और बजरी निकली, फिर मांगी गई 32 लाख की धमकी
कई दिन बीतने के बाद जब महिला और परिवार ने डर के बावजूद मटके खोले तो अंदर से सोना नहीं, बल्कि राख और बजरी निकली। जब उन्होंने आरोपी से संपर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद आने लगे। कुछ समय बाद कबीर ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर 32 लाख और मांगने शुरू कर दिए और धमकाया कि रकम नहीं दी तो बेटे की मौत हो जाएगी।
पुलिस जांच में खुलासा : आरोपी पहले कर चुका है मर्डर
पीड़ित परिवार ने जब पुलिस को शिकायत दी तो सीआईए स्टाफ की टीम उनके घर पहुंची। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि कबीर के खिलाफ पहले से हत्या का मामला दर्ज है। उसके द्वारा दिया गया आधार कार्ड भी फर्जी निकला और जिस गाड़ी से वह आता था, उस पर लगा नंबर डुप्लीकेट था। सफीदों थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर ठगी, धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले को एक संगठित तांत्रिक गिरोह की संलिप्तता से जोड़कर जांच कर रही है।