Toll Tax: जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल टैक्स शुरू, यहां देखिए किस वाहन पर कितना लगेगा टैक्स ?

जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर टोल टैक्स शुरू, यहां देखिए किस वाहन पर कितना लगेगा टैक्स ?
X
Greenfield Highway Toll Tax: ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर अब ड्राइवरों से टोल टैक्स वसूल किया जाएगा। गाड़ियों के प्रकार के हिसाब से टोल टैक्स तय किया गया है। यहां पढ़िये किस वाहन के लिए चालक को कितना टैक्स देना पड़ेगा।

Greenfield Highway Toll Tax: जींद से सोनीपत के बीच बने ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे (352-A) पर ड्राइवरों से टोल टैक्स वसूलना शुरू कर दिया गया है। हरियाणा समेत पंजाब की तरफ से भी हर दिन भारी संख्या में वाहन आते हैं। यह गाड़ियां ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे से होकर दिल्ली की तरफ आना-जाना लगा रहता है। ग्रीनफील्ड हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 65 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि दोनों तरफ का टोल 100 रुपए लिया जाएगा।

हाईवे बन जाने के बाद यात्रियों को मिली सुविधा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 4 साल पहले जींद से सोनीपत के बीच ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे बनाया गया था। 80 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को बनाने के लिए करीब 799 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इस साल मार्च तक हाईवे बनकर तैयार हुआ है। ग्रीनफील्ड हाईवे बन जाने के बाद जींद से सोनीपत के बीच का सफर सिर्फ एक घंटे का रह गया है। पहले जींद से पुराने गोहाना रोड से होकर जाने में 2 घंटे का समय लगता था। हाईवे बन जाने के बाद हरियाणा के अलावा पंजाब से आने वाले ड्राइवरों को भी इसका फायदा मिल रहा है।

कितना देना होगा टोल टैक्स ?


कार, जीप लाइट व्हीकल के लिए एक तरफ का टोल 65 रुपये है। जबकि दोनों तरफ का टोल 100 रुपये तय किया गया है।

कमर्शियल लाइट व्हीकल का 105 रुपये और दोनों साइड का 160 रुपये निर्धारित किया गया है।

बस/ट्रक का 225 और दोनों तरफ का 335 रुपये तय किया गया है।

3 एक्सल तक का वाहन का एक तरफ का 245 और दोनों साइड का 365 रुपये टोल तय किया गया है। इसके अलावा 4 से 6 एक्सल तक का वाहन के लिए एक तरफ का 350 और दोनों तरफ का 530 रुपये तय किया गया है।

टोल प्लाजा के मैनेजर क्या बताया ?

पंजाब की तरफ से एयरपोर्ट जाने वाले ड्राइवर पहले जींद, रोहतक, बहादुरगढ़ से होकर दिल्ली एयरपोर्ट जाते थे। लेकिन इस दौरान लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब जींद से सीधे सोनीपत होकर एयरपोर्ट तक जाने में कम कम समय लगता है। जींद में नए बस अड्डे के जलेबी चौक के पास से इस हाईवे की शुरुआत होती है, जो सोनीपत जाकर खत्म होता है। जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के मैनेजर पंकज शर्मा का कहना है कि टोल प्लाजा पर टोल कटना शुरू हो गया है। फास्टैग लाइन की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल लाइट व्हीकल के एक साइड का टोल 65 रुपया तय किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story