झज्जर की नहर में मिले दो शव: रोहतक में महिला के पति और लिव इन पार्टनर ने एक साथ नहर में लगाई छलांग, दोनों की मौत

झज्जर की नहर में मिले दो शव : हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के पास जेएलएन नहर में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। बाकरा गांव के पुल के पास पहले एक शव दिखा, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। जब पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान नहर में दूसरा शव भी बहकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर नागरिक अस्पताल झज्जर में सुरक्षित रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने दोनों शवों की पहचान करवाई। मृतकों की पहचान अमित (निवासी गांधी नगर, रोहतक) और लक्ष्मण (निवासी खगरिया, बिहार) के रूप में हुई है। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर दोनों युवकों की पहचान की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवकों ने रोहतक में जेएलएन नहर में एक साथ छलांग लगाई थी। हालांकि, इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
लिव-इन रिलेशनशिप का एंगल आया सामने
मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार, अमित कथित रूप से लक्ष्मण की पत्नी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। यह जानकारी मृतक लक्ष्मण की पत्नी से पूछताछ के दौरान सामने आई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसी रिश्ते को लेकर दोनों के बीच कोई विवाद हुआ या कोई और कारण उनकी मौत का बना। अधिकारियों के अनुसार, नहर में शवों के मिलने के बाद जो परिस्थिति सामने आई है, वह स्वाभाविक मौत का संकेत नहीं देती। दोनों युवकों का एक ही स्थान पर नहर में कूदना और उसके बाद एक साथ शवों का बहकर आना, इस मामले को रहस्यमय बना देता है।
पुलिस को परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं
अभी तक मृतकों के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। न ही किसी पर शक जाहिर किया गया है। पुलिस ने फिलहाल शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर कोई ठोस जानकारी मिल सकेगी। पुलिस का कहना है कि अगर भविष्य में कोई शिकायत मिलती है तो मामले को गंभीरता से जांच में लिया जाएगा। फिलहाल नहर में एक साथ दो शवों के मिलने और लिव-इन रिलेशनशिप के संभावित विवाद ने इस घटना को संदिग्ध बना दिया है। मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।