Shopkeeper Murder Case: बहादुरगढ़ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर

बहादुरगढ़ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या, बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
X

बहादुरगढ़ में दुकानदार की गोली मारकर हत्या। 

Shopkeeper Murder in Jhajjar: झज्जर में एक दुकानदार गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मृतक के परियनों के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Shopkeeper Murder in Jhajjar: झज्जर में एक दुकानदार की आज 29 जून रविवार को सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। ऐसा कहा जा रहा है कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक अपनी दुकान में बैठा हुआ था । उस दौरान 3 से 4 बदमाश बाइक पर आए और दुकान के अंदर घुसकर व्यक्ति पर गोली चला दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि इस पूरी वारदात की CCTV फुटेज भी सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

मृतक के बेटे ने किया था प्रेम विवाह
मामला झज्जर के बहादुरगढ़ परनाला गांव का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान 50 साल के सतबीर के तौर पर हुई है। सतबीर की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक के बड़े बेटे ने करीब 3 महीने पहले ही गांव की ही लड़की से लव मैरिज की थी। संभावना जताई जा रही है कि इस बात की रंजिश में ही सतबीर की हत्या कर दी गई है। हमलावरों में गांव के युवक भी शामिल बताए जा रहे हैं।

मृतक के भाई ने पुलिस को क्या बताया ?
मृतक के भाई मोहर सिंह के मुताबिक लड़की के परिजन उन्हें जान से मारने की धमकी भी दिया करते थे। इसे लेकर मृतक के परिवार वालों ने पुलिस सुरक्षा की मांग उठाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजन ने गांव के ही सागर और साहिल पर साथियों के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच प्रेम विवाह को लेकर ही रंजिश थी। दूसरी तरफ SHO पवनवीर का कहना है कि आरोपियों को ज्लद गिरफ्तार कर लिया जाएगा। DCP मयंक मिश्रा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक के परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story