Krishan Lal Pawar: कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों का बढ़ाया सम्मान, तौराकों को 11 लाख रुपये देने की घोषणा

Bahadurgarh Swimmers
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Krishan Lal Pawar: बहादुरगढ़ में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार स्विमिंग प्लेयर्स को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस मौके पर मंत्री ने सरकार की खेल नीति की तारीफ की है।

Krishan Lal Pawar: कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस मौके पर हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने कृष्ण लाल पंवार का स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार पत्रकारों से बातचीत करते हुए SYL पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने SYL का पानी लाने के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार SYL का पानी लाने के लिए सबसे ज्यादा प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने हरियाणा स्पोर्ट्स नीति पर क्या कहा ?
जानकारी के मुताबिक बहादुरगढ़ के HL सिटी में चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप के विजेताओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर कृष्ण लाल पंवार ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहना कर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया है। उन्होंने इस मौके पर कार्यक्रम में हरियाणा सरकार की खेल नीति की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सरकार की खेल नीति बहुत बेहतर है, लेकिन खिलाड़ियों के हक में उन्होंने प्रदेश की खेल नीति का रिव्यू करने की बात कही।

11 लाख रुपये देने की घोषणा
कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि देश की नई स्पोर्ट्स नीति खिलाड़ियों के लिए काफी बेहतर होती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा सरकार लगातार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि बहादुरगढ़ के तैराकों को उनके प्रदर्शन के लिए 11 लाख रुपये दिए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story