Married girlfriend murdered: विवाहित प्रेमिका की हत्या, दूसरे युवक से चैटिंग देखकर भड़का, चुन्नी से गला घोंटा

विवाहित प्रेमिका की हत्या, दूसरे युवक से चैटिंग देखकर भड़का, चुन्नी से गला घोंटा
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

झज्जर में 18 वर्षीय बॉयफ्रेंड ने विवाहित प्रेमिका की चैटिंग पर हुए झगड़े में चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी, शव तालाब में फेंका, पुलिस जांच कर रही है।

हरियाणा के झज्जर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 18 वर्षीय बॉयफ्रेंड ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे दूसरे युवक से चैटिंग करते हुए देख लिया था। गुस्से में आकर गर्लफ्रेंड द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद नाबालिग बॉयफ्रेंड ने चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद वह कई घंटों तक प्रेमिका के शव को कार में लेकर घूमता रहा।

लाश तालाब में फेंक राजस्थान भागा, कार के नंबर से खुला राज

हत्या के बाद आरोपी ने प्रेमिका के शव को रूड़ियावास गांव के एक तालाब में फेंक दिया और फिर मौके से फरार होकर राजस्थान चला गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरे हत्याकांड का खुलासा उस कार के नंबर की वजह से हुआ, जिसका इस्तेमाल आरोपी प्रेमिका को ड्यूटी पर छोड़ने के लिए करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी महज एक महीने पहले ही 18 साल का हुआ था और मृतका से उसका अफेयर सिर्फ चार महीने पहले ही शुरू हुआ था।

दो बच्चों की मां थी, पति शराबी होने के कारण हुआ अफेयर

मृतका रेखा की आठ साल पहले शादी हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि रेखा का पति शराब का आदी था और कोई काम नहीं करता था, जिसकी वजह से रेखा की आरोपी मनजीत से नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। रेखा झाड़ली प्लांट में नौकरी करती थी और मनजीत अक्सर उसे कार से बस स्टैंड तक छोड़ने जाता था।

मामा ने दी थी घूमने के लिए कार

पुलिस के अनुसार, आरोपी मनजीत झज्जर जिले के बहू गांव का रहने वाला है। उसके पिता की 2021 में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। घर में उसकी बीमार मां और छोटा भाई है, जिसने हाल ही में 12वीं की परीक्षा पास की है। मनजीत कोई काम नहीं करता था और उसके परिवार का गुजारा पिता की मौत के बाद मिले एक्सीडेंटल क्लेम के पैसों से चल रहा था। उसकी बीमार मां को लाने-ले जाने के लिए उसके मामा ने ही उसे कार दे रखी थी, जिसका इस्तेमाल वह घूमने-फिरने और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए भी करता था।

पड़ोसी होने के कारण शुरू हुई बातचीत

मृतका रेखा मनजीत के घर के पास ही अपने परिवार के साथ रहती थी। वह मूल रूप से झज्जर के कड़ौदा गांव की रहने वाली थी और रोजाना झाड़ली प्लांट में नौकरी करने जाती थी। करीब चार महीने पहले उसकी मनजीत से हाय-हेलो हुई, जिसके बाद मनजीत ने उसे बस स्टैंड तक लिफ्ट देने का ऑफर दिया। देर होने के कारण रेखा ने कई बार लिफ्ट ले ली और इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गया।

चैटिंग पर झगड़ा, थप्पड़ और फिर गला घोंटकर हत्या

पुलिस पूछताछ में मनजीत ने बताया कि 4 मई को वह रेखा से बस स्टैंड पर मिला था और दोनों कार में बैठकर प्लांट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उसने रेखा के मोबाइल में किसी अन्य युवक के साथ चैट देखी, जिससे वह गुस्से से आग बबूला हो गया। उसने रेखा से तुरंत उस युवक को कॉल करके बात न करने के लिए कहने को कहा, लेकिन रेखा ने मना कर दिया। इस पर मनजीत ने रेखा का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया, जिसके बाद रेखा ने उसे थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगने से मनजीत और भी ज्यादा गुस्सा हो गया और उसने रेखा के गले में पड़ी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

लाश तालाब में फेंक राजस्थान भागा

रेखा की मौत के बाद मनजीत घबरा गया और शव को ठिकाने लगाने की सोचने लगा। काफी देर तक वह रेखा के शव को कार में लेकर इधर-उधर घूमता रहा। जब उसे कुछ समझ नहीं आया तो उसने रूड़ियावास गांव के एक तालाब में शव को फेंक दिया और फिर घर पहुंचकर कार वहीं खड़ी कर राजस्थान भाग गया।

अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका

मृतका रेखा के पिता अजमेर ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अकेले मनजीत उनकी बेटी की हत्या नहीं कर सकता और इस वारदात में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस फिलहाल मनजीत से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन छानबीन जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story