हरियाणा में आसमानी आफत: बिजली गिरने से झज्जर में घर तबाह, करंट लगने से हिसार में युवक की मौत, कई जिलों में झमाझम बारिश

बिजली गिरने से झज्जर में घर तबाह, करंट लगने से हिसार में युवक की मौत, कई जिलों में झमाझम बारिश
X

हिसार में भारी बारिश के बाद हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के गेट पर जमा पानी को निकालते छात्र। 

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है और उम्मीद है कि 20 जून के बाद हरियाणा में मॉनसून दस्तक दे देगा। लोगों को बिजली चमकने और खुले तारों से सावधान रहने की सलाह दी गई है।

हरियाणा में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जहां एक ओर प्री-मॉनसून की बारिश ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी है, वहीं आसमानी बिजली और आंधी-तूफान ने कई जगहों पर कहर बरपाया है। झज्जर में एक घर पर बिजली गिरने से जहां भारी नुकसान हुआ, वहीं हिसार में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

झज्जर में गिरी आसमानी बिजली, 2 AC और इनवर्टर जले

झज्जर में आज (17 जून) दोपहर बाद हुई तेज बारिश के साथ आसमानी बिजली एक घर पर गिर गई, जिससे हड़कंप मच गया। शहर के कच्चा बेरी रोड स्थित लाल चंद कॉलोनी में दोपहर करीब सवा 3 बजे हुई इस घटना में घर की पूरी बिजली लाइन जल गई। घर में लगे दो एयर कंडीशनर (AC), इनवर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि जिस कमरे में AC लगा था और जहां एक महिला सो रही थी, वह बिजली गिरने से कुछ ही मिनट पहले ही दूसरे कमरे में चली गई, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि, कमरे में लगा AC पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना ने लोगों को बिजली गिरने के खतरों के प्रति एक बार फिर आगाह किया है।

हिसार में पोल में करंट आने से युवक की मौत

सोमवार को हिसार के नारनौंद में हुई तेज बारिश के बाद एक और दुखद घटना सामने आई। यहाँ पानी भरने के कारण एक लोहे के पोल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से 28 वर्षीय मनजीत की मौत हो गई। मनजीत एक वकील के पास काम करता था। यह हादसा बारिश के दौरान बिजली के खंभों और खुले तारों से दूरी बनाए रखने की महत्ता को दर्शाता है।

हरियाणा के 13 जिलों में हुई बारिश, आगे भी अलर्ट

आज हरियाणा के कुल 13 जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिनमें रोहतक, पंचकूला, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, गुरुग्राम, पानीपत, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, झज्जर, नूंह और कैथल शामिल हैं। मौसम विभाग ने अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में भी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण 19 जून तक हरियाणा का मौसम इसी प्रकार बना रह सकता है, यानी अगले कुछ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।

अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए अगले दो दिनों का विस्तृत पूर्वानुमान जारी किया है, 18 जून (बुधवार) को सिरसा और फतेहाबाद में बारिश की संभावना कम है। हिसार, भिवानी, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और चरखी दादरी में 25% बारिश के आसार हैं। वहीं, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, मेवात, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में 25 से 50% तक बारिश की संभावना है। वहीं 19 जून (गुरुवार) को अंबाला, पंचकूला और यमुनानगर में 75 से 100% तक भारी बारिश की संभावना बन रही है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद, रोहतक, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, मेवात और गुरुग्राम में 25% तक बारिश के चांस हैं। इसके अलावा, पलवल, सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल और कुरुक्षेत्र में 25 से 50% तक बारिश की संभावना है।

24 घंटों में हिसार में सर्वाधिक बारिश

पिछले 24 घंटों में हिसार में सबसे ज्यादा 61.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा भिवानी, रेवाड़ी, सिरसा, जींद, मेवात, सोनीपत, अंबाला, महेंद्रगढ़, कैथल, रोहतक, पंचकूला, करनाल और चरखी दादरी में भी अच्छी बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2 से 3 दिनों में मॉनसून उत्तर प्रदेश में दस्तक दे देगा और हरियाणा में 20 जून के बाद कभी भी इसके दस्तक देने की संभावना है। अमूमन हरियाणा में मॉनसून 29 जून के आसपास आता है, ऐसे में यह इस बार करीब एक सप्ताह पहले दस्तक दे सकता है, जिससे राज्य के किसानों और आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story