राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता: पहले दिन झज्जर और गुरुग्राम का दबदबा, जयवर्धन-सक्षम और हर्षिता ने जीते गोल्ड

Swimming Competition
X

बहादुरगढ़ में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते तैराक। 

आईजी पंकज नैन की पत्नी मेघा चौधरी ने विजेताओं को सम्मानित किया। हरियाणा के सभी जिलों से 1200 तैराक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता 12 जुलाई को समाप्त होगी, जिसके विजेता राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे।

बहादुरगढ़ शहर की एचएल सिटी स्थित अत्याधुनिक स्विमिंग पूल पर 42वीं सब जूनियर एवं 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हो गया है। यह प्रतियोगिता हरियाणा के तैराकी परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जिसमें राज्यभर से युवा और प्रतिभावान तैराक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारत-पाक युद्ध के वार वेटरन और संग्राम मेडल विजेता पहलवान महेंद्र तथा हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने संयुक्त रूप से किया, जिन्होंने युवा एथलीटों का उत्साहवर्धन किया।

विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के पहले दिन जूनियर और सब जूनियर वर्ग के मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें तैराकों ने अपनी गति और कौशल का प्रदर्शन किया। पहले दिन के प्रदर्शन में झज्जर और गुरुग्राम जिलों के तैराकों का विशेष दबदबा देखने को मिला, जिन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

लड़कों के वर्ग में झज्जर अव्वल

बॉयज ग्रुप में झज्जर के तैराकों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। झज्जर के जयवर्धन राव ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया, जो उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। वहीं, सक्षम ने 800 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी लंबी दूरी की तैराकी क्षमता का प्रदर्शन किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में भी झज्जर का वर्चस्व रहा, जहां रोहित लाठर ने गोल्ड मेडल जीता और वीर दलाल ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में भी रोहित लाठर ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक और गोल्ड मेडल जीता। इसी स्पर्धा में झज्जर के विहान ने सिल्वर और नितेश ने कांस्य पदक प्राप्त किया, जो झज्जर जिले के लिए एक गौरवपूर्ण दिन था।

लड़कियों में रोहतक और गुरुग्राम ने मारी बाजी

लड़कियों की फ्री स्टाइल प्रतियोगिता में रोहतक और गुरुग्राम के तैराकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल में रोहतक की हर्षिता ने शानदार तैराकी का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में गुरुग्राम की एलिशा सरोहा ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि ईवा गुप्ता ने सिल्वर और आशिमा सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया, जो गुरुग्राम की महिला तैराकों की ताकत को दर्शाता है। 50 मीटर बैक स्ट्रोक में गुरुग्राम की कियाशा नायर ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि फरीदाबाद की ग्रेटा ने सिल्वर और जींद की शिवानी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया खिलाड़ियों का मनोबल

प्रतियोगिता के दौरान आईजी पंकज नैन की धर्मपत्नी मेघा चौधरी भी विशिष्ट अथिति के तौर पर मौजूद रहीं। उन्होंने विजेता तैराकों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिससे युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि यह राज्य तैराकी प्रतियोगिता अगले छह दिनों तक लगातार चलेगी, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आखिरी दो दिन, यानी 11 और 12 जुलाई को सीनियर्स के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

1200 से अधिक तैराक ले रहे प्रतियोगिता में भाग

अनिल खत्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरियाणा के सभी जिलों से लगभग 1200 तैराक भाग ले रहे हैं। यह संख्या राज्य में तैराकी के बढ़ते क्रेज और प्रतिभा को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता तैराकों को तैराकी नियमों के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल करने वाले तैराकों का चयन फिर अंतर्राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा, जो उनके लिए अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का एक बड़ा अवसर होगा।

खत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि हरियाणा तैराकी संघ के अध्यक्ष और सांसद धर्मबीर सिंह के मार्गदर्शन में हरियाणा की तैराकी लगातार प्रगति कर रही है। उन्होंने बताया कि तैराकों को बेहतर प्रतिस्पर्धी माहौल और योग्य कोचों के माध्यम से उत्कृष्ट प्रशिक्षण भी मिल रहा है, जिससे उनकी प्रतिभा निखर रही है।

प्रतियोगिता का समापन 12 जुलाई को

यह प्रतियोगिता 12 जुलाई को संपन्न होगी। समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को हरियाणा के राजस्व और नगर निकाय मंत्री विपुल गोयल तैराकों को अपना आशीर्वाद देने के लिए आएंगे। वहीं, बुधवार को हरियाणा के पंचायत और खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार भी तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के समापन पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह सर्वश्रेष्ठ तैराक की ट्रॉफी प्रदान करेंगे और सभी प्रतियोगियों का हौसला अफजाई करेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story