सरकारी नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा: फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे स्कूलों में करवाई नौकरी, दो महीने बाद बंद हुई तनख्वाह

फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे स्कूलों में करवाई नौकरी, दो महीने बाद बंद हुई तनख्वाह
X

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के झज्जर जिले में शातिर ठगों के गिरोह का मामला सामने आया है। मुख्य साजिशकर्ता दंपति लाखों रुपये लेकर सरकारी नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देते थे। केवल दो माह ही तनख्वाह आती थी। अब ठगी का खुलासा हुआ है।

सरकारी नौकरी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा : हरियाणा के बहादुरगढ़ में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने रुपये लेकर कुछ लोगों को ज्वाइनिंग लेटर दिया और एक स्कूल में नौकरी लगवा दी। दो महीने तक सैलरी भी आई, लेकिन जब सैलरी आनी बंद हुई तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। जिले के ही एक दंपति पर यह आरोप है। बादली थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है।

सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर फंसाया

मामला कुछ समय पुराना है। आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जांच के बाद यह केस पुलिस के पास आया है। जिले के निवासी सुनील, राहुल, गीता व मीनू आदि के साथ यह वारदात हुई है। शिकायत में एक युवक ने कहा है कि बहन के माध्यम से गोधड़ी निवासी संदीप व उसकी पत्नी से हमारी जानकारी हुई। दोनों ने हमें सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी प्राइमरी टीचर लगवाने का आश्वासन दिया। हम उनके झांसे में आ गए। हमसे प्रति व्यक्ति सात लाख रुपये मांगे और ज्वाइनिंग लेटर आने के बाद एकमुश्त राशि देने की बात तय हुई।

नौकरी के नाम पर लिए थे सात-सात लाख रुपये

पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने हमें अलग-अलग तारीखों पर झज्जर में रहने वाली हमारी बहन के मकान पर बुलाया और हमसे रुपये लिए। रुपये प्राप्त करने के बाद हमें ज्वाइनिंग लेटर दिया। इसके बाद फर्जी तौर पर किसी की दिल्ली तो किसी की रेवाड़ी और बहादुरगढ़ में ज्वाइनिंग करा दी। हमने चार-पांच महीने तक नौकरी की। इस दौरान खाते में साढ़े 20 हजार के हिसाब से दो महीने की सैलरी आई लेकिन इसके बाद नहीं आई। छानबीन करने पर पता चला कि हमारे साथ फर्जीवाड़ा हुआ है।

अब आरोपियों के ऑफिस और स्कूल मिले बंद

पीड़ितों ने बताया कि हम आरोपियों द्वारा दिए गए ज्वाइनिंग लेटर पर लिखे एड्रेस पर पहुंचे तो वहां कोई आफिस नहीं मिला। यहां तक कि जिस स्कूल में ज्वाइनिंग कराई वो भी बंद हो गए। हमने अपने रुपये मांगे तो वे टालमटोल करने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। उधर, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story