झज्जर में ढाबा संचालक ने युवक को मारी गोली: हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

murder
X

झज्जर में युवक की गोली मारकर हत्या। 

युवक अपने साथियों के साथ ढाबे पर खाना खाने रुका था। इसी दौरान उसकी ढाबा मालिक से किसी बात पर बहस हो गई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ढाबा मालिक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार दी।

हरियाणा के झज्जर जिले के बादली थाना क्षेत्र के गांव पाहसौर में ढाबे पर मामूली कहासुनी ने देर रात खूनी मोड़ ले लिया। सोमवार देर रात हुई इस घटना में विकास (32) निवासी गांव रायपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हत्यारोपी ढाबा संचालक की तलाश जारी है।

खाना खाने के दौरान हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार विकास अपने कुछ साथियों के साथ पाहसौर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुका था। खाना खाने के दौरान किसी छोटी सी बात को लेकर विकास और ढाबे के मालिक प्रदीप के बीच बहस शुरू हो गई। यह कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई।

लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली

विवाद इतना बढ़ गया कि ढाबा मालिक प्रदीप ने कथित तौर पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और विकास पर गोली चला दी। गोली लगने से विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी आनन-फानन में उसे लेकर पीजीआई रोहतक अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बादली थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीजीआई रोहतक के शवगृह में रखवा दिया गया है।

मृतक भी हत्या के मामले में था आरोपी

पुलिस जांच में एक और तथ्य सामने आया है कि मृतक विकास का भी आपराधिक रिकॉर्ड था। वह वर्ष 2014 में गांव माच्छरौली में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था। विकास वर्ष 2021 से जमानत पर बाहर चल रहा था।

फिलहाल पुलिस ने ढाबा मालिक प्रदीप के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के सभी पहलुओं की गहनता से जाँच की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story