Pakistan Violated Ceasefire: कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा बोले- पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं, सरकार से की ये मांग

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा बोले- पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं, सरकार से की ये मांग
X
India Pakistan Ceasefire: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भरोसा करने लायक देश नहीं है। इसके अलावा उन्होंने भारत सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग उठाई है।

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन यानी 10 मई को युद्ध विराम का ऐलान कर दिया गया था दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर समझौता हो गया था। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन कर दिया गया। जिसके बाद पार्टी के तमाम नेताओं ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर अपना बयान दिया है। इस कड़ी में कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बिल्कुल भी भरोसे के काबिल नहीं है। ऐसे में उन्होंने सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए कहा है।


पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं- दीपेंद्र हुड्डा

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सीजफायर उल्लंघन पर कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाला देश, दुनिया में घोषित हो चुका है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं है। इस बारे में सारी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से हमारा आग्रह करते हैं कि तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए। ताकि एक स्वर में सभी देशवासी हमारी सेना के पराक्रम का आभार व्यक्त कर सकें। संसद के सत्र में सरकार भी पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा पर अपने विचार रख सकें।

बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हो-दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में इस बात को लेकर चर्चा होनी चाहिए कि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए गए हैं। इसके अलावा आतंकवाद को खत्म करने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story