बहादुरगढ़ में फौजी के पिता की जहर निगलने से मौत: मायके वालों के साथ मिलकर पुत्रवधू करती थी मारपीट और गाली-गलौज, बुजुर्ग ने दी जान

मायके वालों के साथ मिलकर पुत्रवधू करती थी मारपीट और गाली-गलौज, बुजुर्ग ने दी जान
X

प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक फौजी के पिता ने पुत्रवधू और उसके मायके वालों की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। पुलिस ने पुत्रवधू और उसके माता-पिता व भाई पर केस दर्ज कर लिया है।

बहादुरगढ़ में फौजी के पिता की जहर निगलने से मौत : हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव नूना माजरा में एक फौजी के पिता की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। इस संबंध में मृतक व्यक्ति की पुत्रवधु व उसके माता-पिता तथा भाई पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

पीजीआई में इलाज के दौरान मौत, चार पर केस दर्ज

मृतक की पहचान करीब 55 वर्षीय जसबीर के रूप में हुई है। जसबीर की कोई संदिग्ध जहरीला पदार्थ निगलने से तबीयत बिगड़ गई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस पीजीआई रोहतक गई और परिजनों के बयान लिए। बयान के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कराई। पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू, उसके माता-पिता व भाई पर केस दर्ज किया है।

बेटा फौज में, घर पर बहू करती थी बूढ़े ससुर से मारपीट

पुलिस को दी शिकायत में मृतक जसबीर की बेटी ने कहा है कि हम तीनों बहन-भाई शादीशुदा हैं। भाई आर्मी में है। वर्ष 2023 में हमारी मां का निधन हो गया था। तब से घर में पिता और भाभी ही रह रहे थे। भाभी अक्सर पिता के साथ गाली गलौज और मारपीट करती थी। खाना भी नहीं देती थी। कई बार दिल्ली के नांगलोई से अपने माता-पिता और भाई को बुलाकर पिता के साथ मारपीट की। समझाने के बाद भी यह सिलसिला नहीं थमा।

पिता ने फोन कर कहा-बहू के घर वाले मुझे मार डालेंगे

बेटी ने आरोप लगाया कि बुधवार रात को पिता की व्हाट्सएप कॉल आई थी। उन्होंने बताया कि भाभी के माता, पिता और भाई आए हैं। सब मिलकर झगड़ा कर रहे हैं और वे मुझे मार डालेंगे। इसके बाद वीरवार सुबह सूचना मिली कि पिता की किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से मौत हो गई है। भाभी व उसके परिजनों की प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने जहरीला पदार्थ निगला है, जिससे उनकी मौत हो गई। इस शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी जलबीर सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में जांच की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story