पानीपत से पकड़ा गया ISI एजेंट: सीमा पार भेजता था फोटोज और वीडियोज, पूछताछ में किए कई खुलासे

ISI Agent Arrested: हरियाणा के पानीपत से एक ISI एजेंट पकड़ा गया है, जो पाकिस्तान के लिए जासूसी करता था। आरोपी का नाम नोमान इलाही है। वह 20 मई तक के लिए पुलिस रिमांड पर है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई अहम खुलासे किए। उसने बताया कि वो पाकिस्तान से पैसे मंगवाकर दूसरों के खातों में डलवाता था। इसके अलावा वो रेलवे स्टेशन समेत कई अन्य जगहों के फोटोज और वीडियोज पाकिस्तान में ISI के एजेंट्स को भेजता था।
जानकारी के अनुसार, आरोपी के परिजन जब उससे मिलने पहुंचे, तो उसने रोते हुए माफी मांगी और जासूसी के बारे में पता न होने की बात कही। इसके बाद पुलिस की सीआईए-वन टीम ने उसके परिजनों के सामने फोन चेक किया। इस दौरान उन्होंने परिजनों को दिखाया कि नोमान फोटोज और वीडियोज पाकिस्तान भेजा करता था। नोमान ने 24 और 25 अप्रैल को पाकिस्तान में कुछ लोगों से बात की थी।
बता दें कि पानीपत पुलिस की सीआईए-वन ने नोमान इलाही को बुधवार रात को गिरफ्तार किया था। आरोपी नोमान उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे का रहने वाला है। वो अपनी बहन जीनत के पास मनमोहन नगर में रहता था। वह सेक्टर 25 स्थित एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। नोमान पर आरोप है कि वो पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंट इकबाल को भारत की सूचना दिया करता था।
नोमान की बहन जीनत और उसके जीजा इरफान उससे मिलने पहुंचे। आरोपी ने मुलाकात के समय रोते हुए कहा कि उसे नहीं पता था कि कोई उससे इतना बड़ा काम करवा रहा है। इसके बाद पुलिस ने नोमान का फोन उसके जीजा को दिखाया। फोन से पानीपत रेलवे स्टेशन के फोटोज और वीडियोज पाकिस्तान भेजे गए थे। इसके अलावा पंजाब के कई प्रमुख जगहों की फोटो भी उसके मोबाइल फोन में मिलीं।
कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के समय पर भी आरोपी नोमान सक्रिय था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के मामा और मौसी पाकिस्तान में रहते हैं। वहीं नोमान का कनेक्शन पानीपत के साथ-साथ कैराना, करनाल और आसपास के जिलों में भी है। पुलिस ने अलग-अलग जगह पर दबिश दी और इस मामले में कई एजेंसियां नोमान से पूछताछ कर रही हैं।