IPS सुसाइड केस: जांच में झूठे पाए गए गनमैन की पत्नी के आरोप, TV वॉल्यूम पर हुआ था विवाद

IPS Y Puran Kuma
X

IPS वाई पूरन कुमार व ASI संदीप लाठर के फाइल फोटो के बीच IAS अवनीत पी कुमार।

IPS सुसाइड केस के गवाह गनमैन सुशील की पत्नी के जेल में पति को धमकी व जान का खतरा बताने के आरोप जांच में झूठे पाए गए हैं। सुशील का जेल में कैदियों से TV वॉल्यूम पर विवाद हुआ था।

हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस के गवाह गनमैन सुशील कुमार को जेल में धमकी मिलने के मामले की जांच में पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे पाए गए हैं। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि बैरक के अन्य कैदियों के साथ टीवी की वाल्यूम बढ़ाने को लेकर गनमैन की कैदियों के साथ लड़ाई हुई थी। सुशील कुमार की पत्नी ने रोहतक की सुनारिया जेल में सुशील कुमार को धमकी देने व जान का खतरा बताते हुए मामले की जांच करने और सुशील कुमार को रोहतक से अंबाला जेल में शिफ्ट करने की मांग की थी।

डीजी जेल ने दिए थे जांच के आदेश

गनमैन की पत्नी सोनी देवी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीजी जेल सुशील कुमार को चार नवंबर को रोहतक की सुनारिया जेल से अंबाला शिफ्ट कर दिया था। डीसी ने मामले की जांच के आदेश दिए थे। पत्नी ने सरकार को भेजी शिकायत में दावा किया था कि उनके पति सुशील कुमार को रोहतक जेल में यातानाएं देने और सुनारिया जेल में धमकी मिलने से जान का खतरा बताया था। सरकार ने डीजी जेल को मामले की जांच करवाने के आदेश दिए थे।

ढाई लाख रिश्वत लेने का आरोप

IPS वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ 6 अक्टूबर को रोहतक में भ्रष्टाचार का केस दर्ज हुआ था। सुशील कुमार लंबे समय से IPS वाई पूरन के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में कार्यरत रहे हैं। रोहतक के एक शराब कारोबारी ने सुशील कुमार पर ढाई लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप लगाए थे। शिकायत में आरोप लगाया था कि PSO ने IPS के लिए यह राशि मंथली के रूप में मांगी थी। जिसके आधार पर ASI संदीप की टीम ने PSO को गिरफ्तार किया था। ASI संदीप भी IPS व उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सुसाइड कर चुके हैं।

सुसाइड में बताए आरोपियों से पूछताछ बाकी

SIT आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज कर चुकी है। SIT की पूछताछ में शामिल अधिकतर लोग रोहतक पुलिस के कर्मचारियों के साथ IPS के दोस्त, करीबी व परिचरित भी शामिल हैं। जबकि IPS के सुसाइड नोट में नाम दर्ज होने वाले आठ आरोपियों को अभी तक पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी नहीं किए गए हैं। सुसाइड में मुख्य गवाह आईपीएस की बेटी से भी SIT की पूछताछ बाकी है।

IPS ने 7 और ASI ने 14 अक्टूबर को किया था सुसाइड

रोहतक पुलिस ने आईपीएस पूरन कुमार के PSO सुशील कुमार के खिलाफ 6 अक्टूबर को केस दर्ज किया। सात अक्टूबर को आईपीएस ने चंडीगढ़ में अपनी कोठी पर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था। अपने सुसाइड नोट में आईपीएस ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर व रोहतक एसपी नरेंद्र बिजाणियां सहित 15 अफसरों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। सीएम का दौरान बीच में छोड़ इंडिया लौटी IAS पत्नी अवनीत पी कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया था। DGP के छुट्टी पर जाने व ASI संदीप लाठर के सुसाइड करने के बाद IPS की IAS पत्नी व परिवार ने 15 अक्टूबर को शव का अंतिम संस्कार किया।

IPS के साथ IAS पत्नी व बेटी पर लगाए आरोप

भ्रष्टाचार के मामले में IPS के गनमैन सुशील कुमार की गिरफ्तारी करने वाली टीम के सदस्य रहे रोहतक के ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को रोहतक के लाढ़ौत गांव में अपने मामा के खेत में खुद को गोली मार ली थी। सुसाइड से पहले संदीप लाठर ने सुसाइड नोट व वीडियो में IPS वाई पूरन कुमार, IAS पत्नी अवनीत पी कुमार व बेटी के भ्रष्ट्राचार में शामिल होने का दावा किया था। वीडियो में संदीप ने IAS पत्नी, बेटी व IPS की मौत को जातीय रंग देने व आईपीएस सहित परिवार को भ्रष्टाचार के आरोपों बचाने के लिए दबाव की राजनीति करने वालों पर भी केस दर्ज करने की मांग की थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story