हिसार में बड़ा हादसा: 50 बच्चों से भरी स्कूल बस गड्ढे में गिरी, कई घायल, रोडवेज बस बनी वजह

हिसार में दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस।
हरियाणा के हिसार में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बच्चों से भरी एक स्कूल बस सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में गिर गई। यह घटना तब हुई जब सामने से आ रही एक रोडवेज बस के चालक ने अचानक स्टीयरिंग घुमाया, जिससे बचने के लिए स्कूल बस चालक को अपनी बस सड़क से नीचे उतारनी पड़ी। हादसे में बस पलटने से तो बच गई, लेकिन कंडक्टर की तरफ का शीशा टूट गया और कुछ बच्चों को चोटें आईं। जिस वक्त यह घटना हुई, बस में करीब 50 छात्र सवार थे, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
ऐसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक घटना आदमपुर क्षेत्र के चक्की चौपटा के पास हुई। सूर्य स्कूल सदलपुर की यह बस सोमवार सुबह गांव खैरमपुर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस में लगभग 50 बच्चे सवार थे, जिन्हें उनके माता-पिता ने स्कूल के लिए बस में बिठाया था।
रोडवेज बस बनी हादसे का कारण
स्कूल बस चालक कृष्ण जैसे ही चक्की चौपटा के पास पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से एक रोडवेज बस आ गई। आरोप है कि रोडवेज बस के चालक ने अचानक और तेजी से स्टीयरिंग घुमाया, जिससे बचने के लिए स्कूल बस चालक कृष्ण ने अपनी बस को सड़क से नीचे की ओर मोड़ा। चूंकि सड़क सिंगल थी, इसलिए बस अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में उतर गई।
बच्चों में मची चीख-पुकार
चालक कृष्ण ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोकने की कोशिश की, जिससे बस पलटने से तो बच गई। हालांकि, अचानक लगे झटके के कारण बच्चे एक-दूसरे के ऊपर आ गिरे और पूरी बस में चीख-पुकार मच गई। आसपास की ढाणियों के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की। इस हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं।
राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बच्चों के माता-पिता भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए। घायल बच्चों को उनके माता-पिता अपने साथ ले गए, जबकि कुछ अन्य बच्चों को दूसरी बस से स्कूल भेजा गया। बाद में, पुलिस ने क्रेन मंगवाकर गड्ढे में फंसी बस को बाहर निकाला। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम भी लग गया था, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो हादसे की गंभीरता को दर्शाता है।
रोडवेज यूनियन और स्कूल प्रबंधन का बयान
रोडवेज बस डिपो फतेहाबाद के प्रधान राजू बिश्नोई ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अचानक रास्ते में मोड़ पर सामने से आ रही रोडवेज बस को साइड देने के लिए स्कूल बस ड्राइवर ने बस को रोड से नीचे उतारा तो वह गड्ढों में धंस गई। किसी को कोई बड़ा नुकसान नहीं है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार ने रोड किनारे मिट्टी नहीं डलवा रखी, जिससे पहले भी बहुत हादसे होते रहे हैं।
यह बयान सड़क सुरक्षा के बुनियादी ढांचे पर सवाल उठाता है। दूसरी ओर, सूर्य स्कूल के प्रबंधक अजित मलिक ने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा मैं किसी कार्य से बाहर आया हूं। मुझे इस हादसे की अब तक कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में स्कूल ड्राइवर से पता करता हूं।