HAU Student protest: छात्रों के यूनिवर्सिटी गेट बंद करने के अल्टीमेटम का कल आखिरी दिन, प्रशासन ने खुलवाने को पुलिस से किया संपर्क

हिसार एचएयू में छात्रों के धरने को संबोधित करते अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रफुल्ल गुडधे।
HAU Student protest में टकराव के आसार : हिसार स्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के धरनास्थल पर बारिश के बावजूद आंदोलनकारी छात्र पिछले 21 दिनों से लगातार मोर्चे पर डटे हैं। सरकार को दिए अल्टीमेटम की अवधि का मंगलवार को अंतिम दिन है। अगर मांगें माने जाने का लिखित आश्वासन नहीं आता है तो आंदोलनकारी छात्र 2 जुलाई को अन्य जनसंगठनों को साथ लेकर हकृवि के चारों गेट बंद करेंगे। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी 1 जुलाई से कैंपस के अंदर स्कूल खुलने को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन से गेट नंबर 4 को खाली करवाने का आग्रह किया है। गेट नंबर 4 पर ही धरना चल रहा है। ऐसे में टकराव के आसार बन सकते हैं।
दो जुलाई को सुबह 11 से 3 बजे तक बंद रहेंगे चारों गेट
संयुक्त किसान मोर्चा, हकृवि के आंदोलनकारी छात्रों और जनसंगठनों की संयुक्त मीटिंग सोमवार को हुई। इसमें 2 जुलाई को विश्वविद्यालय के सभी गेटों को जाम करने की तैयारी पर विचार किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि हकृवि के चारों गेटों का मोर्चा छात्र नेता संभालेंगे। छात्र, किसान-मजदूर और वकील चारों गेटों पर मौजूद रहेंगे। दो जुलाई को यूनिवर्सिटी के चारों गेट सुबह 11 बजे से 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोके जाएंगे। बैठक में 2 जुलाई के यूनिवर्सिटी के चारों गेट रोकने की ठोस रणनीति बनाई गई। एम्बुलेंस, स्कूल बसों एवं इमरजेंसी केस के लिए छूट रहेगी। मीटिंग में सभी संगठनों की अलग-अलग गेटों पर ड्यूटियां लगाई गई। धरनारत छात्रों ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन फैसला लिखित में हो, इसके कम हम तैयार नहीं। जब तक लिखित फैसला नहीं होगा धरना जारी रहेगा। अगर प्रशासन अब भी नहीं चेता तो 2 जुलाई को लड़ाई आर-पार की होगी।
इस मसले को संसद में उठाएंगे : प्रफुल्ल गुडधे
अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव प्रफुल्ल गुडधे ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि यह मुद्दा केवल एक विश्वविद्यालय का नहीं बल्कि देश के युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह वादा किया कि वे इस गंभीर मसले को देश की सबसे बड़ी पंचायत भारतीय संसद में मजबूती से उठाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी कांग्रेस पार्टी, छात्रों के साथ एक अभिभावक की तरह खड़ी है और इस आंदोलन को राजनीतिक समर्थन नहीं बल्कि नैतिक जिम्मेदारी के रूप में देखती है।
सरकार को वीसी को हटाना होगा : दिग्विजय चौटाला
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने एचएयू के छात्रों द्वारा दो जुलाई को बड़ा आंदोलन करने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को वीसी को हटाना होगा और छात्रों की मांगें माननी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों से वादा करके मुकरने वाली भाजपा सरकार छात्रों के आंदोलन की परीक्षा न लें क्योंकि छात्रों के पास बड़ी क्रांति लाने की ताकत है। दिग्विजय ने कहा कि वह छात्रों के इस गंभीर विषय को लेकर सीएम से मुलाकात का समय मांगेंगे और युवाओं की आवाज को उठाएंगे।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने की गेट नंबर 4 के रास्ते को खोलने की मांग
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गेट नंबर 4 के रास्ते को खोलने की मांग की गई है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन से भी रास्ता खाली कराने का अनुरोध किया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दो स्कूल (कैंपस स्कूल और सरकारी स्कूल) ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 1 जुलाई को फिर से खुलने वाले हैं। गेट नंबर 4 के लगातार बंद रहने से बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चों की आवाजाही बाधित होगी। विश्वविद्यालय कर्मचारियों के कई बच्चे भी विभिन्न स्कूलों में जाते हैं और स्कूल बसें आमतौर पर बच्चों को लाने और ले जाने के लिए गेट नंबर 4 का उपयोग करती हैं। इस गेट के बंद होने से उन्हें भी परेशानी होगी। इसके अलावा, विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बुजुर्ग माता-पिता अक्सर चिकित्सा और अन्य दैनिक जरूरतों के लिए गेट नंबर 4 से आवागमन करते हैं। गेट के बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है।
10 जून को लाठीचार्ज से शुरू हुआ आंदोलन बढ़ता जा रहा
हकृवि में स्कॉलरशिप कटौती के विरोध में 10 जून को आंदोलन कर रहे छात्रों पर कुछ अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों ने लाठीचार्ज किया था। इसके विरोध में ही यह धरना चल रहा है। वीसी को छह माह की छुट्टी पर भेजने पर शिक्षामंत्री के साथ बैठक में सहमति बनी थी, लेकिन यह आदेश लिखित में नहीं मिला। इस वजह से आंदोलन लगातार चल रहा है।