YouTuber Jyoti Malhotra Arrest: कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का लगा आरोप?

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार।
Who is YouTuber Jyoti Malhotra: हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं। सभी आरोपियों पर संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान को देने का आरोप लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि ज्योति चार बार पाकिस्तान जा चुकी है और भारत की सुरक्षा एजेंसियों की उस पर नजर थी। पुलिस ने शनिवार को ज्योति को अदालत में पेश किया। अदालत ने ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
गुरुग्राम की प्राइवेट कंपनी में करती थी नौकरी
ज्योति हिसार की रहने वाली है। ज्योति सोशल मीडिया पर ट्रैवल ब्लॉग बनाती है। बताया जा रहा है कि यूट्यूबर बनने से पहले गुरुग्राम की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसे नौकरी से हटा दिया गया था। इसके बाद ज्योति ब्लॉगर बन गई। 'ट्रैवल विद जो' नाम से इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चैनल है। यूट्यूब पर ज्योति के 3,77,000 फॉलोवर, वहीं इंस्टा पर 1,32,000 फॉलोवर हैं।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से संपर्क कैसे हुआ ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 में ज्योति पाकिस्तान गई थी। कमीशन के जरिए उसके वीजा की व्यवस्था की गई थी। कथित रूप से ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई। दानिश के जरिए ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंटों से हुई थी। जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज शामिल थे। जांच में दावा किया गया है कि ज्योति ने शहबाज का नाम अपने फोन में 'जट्ट रंधावा' नाम से सेव किया हुआ था। ज्योति इन एजेंटों के साथ वॉट्सऐप, टेलीग्राम और स्नैपचैट जैसे एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स के जरिए संपर्क में रही।
श्रद्धालुओं के साथ भी गई थी पाकिस्तान
ज्योति सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करती थी। ज्योति की दानिश और उसके सहयोगी अली अहसान के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (PIO) से मुलाकात हुई। इन्होंने ही पाकिस्तान में उसके रहने की व्यवस्था कराई थी। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के साथ उसके गहरे संबंध थे, वह इनके साथ इंडोनेशिया के बाली द्वीप की यात्रा पर भी गई थी।
एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को जासूसी में शामिल होने के कारण 13 मई को भारत सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दिया है। ज्योति 3 बार श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान जा चुकी थी। ज्योति जब आखिरी बार पाकिस्तान की यात्रा पर गई, तो वह वहां के सबसे पुराने हिंदू तीर्थस्थल के दर्शन करके आई थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।