Raid in Hisar: स्टॉक होने के बावजूद खाद नहीं बंटवाने पर भड़के किसान, सीएम फ्लाइंग ने दिलवाया

Cm flying raid
X

हिसार में खाद का स्टॉक मिलने पर जांच करने पहुंचीं सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना।

हरियाणा में खाद को लेकर किसानों के बीच मारामारी चल रही है। हिसार में भी स्टॉक होने के बावजूद वितरण न होने पर किसानों ने सीएम फ्लाइंग टीम को शिकायत की। जांच में स्टॉक मिलने पर तुरंत बंटवाया गया।

Raid in Hisar : हरियाणा के हिसार के मिर्जापुर रोड स्थित एक गोदाम में डीएपी और यूरिया खाद का भारी स्टॉक मिलने के बाद सोमवार को किसानों में आक्रोश भड़क उठा। स्टॉक के बावजूद खाद नहीं मिलने पर किसानों ने सीएम फ्लाइंग टीम को शिकायत की। उनकी शिकायत पर सीएम फ्लाइंग की इंचार्ज सुनैना ने टीम सहित मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और जांच के बाद तुरंत डीएपी खाद का वितरण शुरू करवाया गया।

गोदाम पर जुटे किसानों ने जताया विरोध

सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने जब गोदाम की जांच की तो वहां भारी मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद का भंडारण पाया गया। गोदाम में किसानों की भीड़ जुट गई और उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें लंबे समय से खाद नहीं मिल रही है, जबकि गोदाम में स्टॉक उपलब्ध है। इंचार्ज सुनैना के साथ मौके पर एएसआई सुरेन्द्र, कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने पूरे स्टॉक की जांच की और संबंधित अधिकारियों से खाद के सैम्पल भी जांच के लिए भरवाए ताकि गुणवत्ता को लेकर कोई संदेह न रहे।

1372 मीट्रिक टन खाद आई थी

डॉ. राजबीर सिंह ने टीम को बताया कि गोदाम में 1372 मीट्रिक टन खाद आई थी, जो हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों के लिए थी। कुछ खाद पहले ही अन्य जिलों में भेजी जा चुकी थी, जबकि शेष खाद में नमी संबंधित कुछ तकनीकी आपत्तियां थीं, जिस कारण इसे रोका गया था। किसानों की ओर से खाद की तत्काल उपलब्धता की मांग को देखते हुए सीएम फ्लाइंग इन्चार्ज सुनैना ने चंबल फर्टिलाइजर्स के अधिकारियों और कृषि विभाग से बातचीत कर गोदाम से ही खाद का वितरण शुरू करवाया। मौके पर लाइन लगाकर किसानों को डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध कराई गई।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार का निर्देश है कि किसानों को समय पर व पर्याप्त मात्रा में खाद मिले। यदि किसी भी स्तर पर खाद की जमाखोरी, ब्लैक मार्केटिंग या अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story