हांसी: ड्रेन में मिली पलटी कार, अंदर मिला स्कूल चपरासी का शव, 24 घंटे से थे लापता

हिसार के हांसी में ड्रेन में पलटी कार।
हिसार के हांसी में रविवार को एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक कार ड्रेन में पलटी हुई मिली और उसके अंदर एक युवक का शव बरामद हुआ। इस हादसे में डाया गांव निवासी सूरजभान (लगभग 41 वर्ष) की जान चली गई, जो गांव के ही सरकारी हाई स्कूल में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। सूरजभान अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
रविवार सुबह मिला कार और शव
रविवार सुबह मुजादपुर गांव के ग्रामीणों ने सदर थाना क्षेत्र स्थित ड्रेन में एक सफेद रंग की अल्टो कार को पलटा हुआ देखा। तुरंत ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही थाना प्रभारी सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार को बाहर निकलवाया। कार के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई।
शनिवार से लापता थे सूरजभान
पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। शव को मौके पर ही सुरक्षित रख लिया गया। मृतक के भाई रमेश कुमार ने बताया कि सूरजभान शनिवार सुबह कंवारी गांव जाने के लिए घर से निकले थे। सुबह करीब 10:30 बजे घरवालों से उनकी फोन पर बात हुई थी, जिसके बाद फोन बंद हो गया।
जब सूरजभान रात तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने मंगाली पुलिस चौकी में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रमेश कुमार ने बताया कि सूरजभान का किसी से कोई झगड़ा नहीं था और उन्हें किसी पर कोई संदेह नहीं है। उन्होंने आशंका जताई कि कार असंतुलित होकर ड्रेन में गिर गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई।
आगे की कार्रवाई जारी
सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह ने जानकारी दी कि मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। मृतक की पहचान हो गई है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, शव को हांसी के सामान्य अस्पताल में रखवाया गया है, जहां से उसे हिसार के लिए रेफर किया गया है ताकि पोस्टमार्टम और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा सकें। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। यह घटना स्थानीय समुदाय के लिए एक दुखद खबर है, और परिवार सदमे में है।