बहादुरगढ़: कोख में बेटी के कत्ल के सामान की कीमत 900 रुपये, मेडिकल स्टोर सील

Bahadurgarh
X

मेडिकल स्टोर को सील करते स्वास्थ्य कर्मी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर को सील किया है। इतना ही नहीं स्टोर संचालक बिना लाइसेंस किसी दूसरे के नाम से स्टोर चला रहा था।

हरियाणा के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में धड़ल्ले से मां की कोख में बेटियों के कत्ल का सामान बेचा जा रहा था। जिसकी भनक लगने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्टोर संचालक को रंगे हाथों पकड़ा। बिना लाइसेंस के स्टोर चला रहे राकेश 900 रुपये में एमटीपी किट बेच रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील करने के साथ राकेश के खिलाफ सेक्टर-6 थाने में शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला डिकोय भेजकर फंसाया

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि सेक्टर-2 मोड़ के पास एक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात करने की दवा दी जाती है। बताया जाता है कि यहां से एक महिला ने यहां से एमटीपी किट खरीदी थी। दवा ने काम नहीं किया तो महिला ने ही स्वास्थ्य विभाग को इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की योजना बनाई। सिविल सर्जन झज्जर ने पीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. संदीप दलाल, डीसीओ प्रतिभा और डॉ. दीपक को शामिल कर एक टीम बनाई।

महिला फर्जी ग्राहक बनाकर भेजी

टीम ने उसी शिकायतकर्ता महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा। महिला ने कहा कि आपने जो किट दी थी उसने असर नहीं किया। इसके बाद स्टोर संचालक ने 900 रुपये लेकर एक और किट उसे दे दी। इसके बाद टीम ने छापा मारा। जिसके बाद स्टोर संचालक को कीट व पैसे के साथ दबोच लिया।

दूसरे के नाम से चला रहा था मेडिकल स्टोर

पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डॉ. संदीप दलाल ने कहा कि मौके पर मिले आरोपी केमिस्ट राकेश के पास मेडिकल स्टोर चलाने की कोई डिग्री नहीं है। इस स्टोर का मालिक कोई अन्य है। आरोपी के खिलाफ सेक्टर-6 थाने में केस दर्ज कराकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को हिदायत है कि कुछ रुपयों के लालच में किसी के जीवन से खिलवाड़ ना करें। इस तरह से महिलाओं की जान तक जा सकती है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story