हरियाणा शिक्षा बोर्ड की डिजिटल पहल: घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट आंसरशीट और मार्कशीट, नहीं जाना पड़ेगा भिवानी

घर बैठे मंगवाएं डुप्लीकेट आंसरशीट और मार्कशीट, नहीं जाना पड़ेगा भिवानी
X
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) से अब 12वीं की आंसरशीट की फोटोकॉपी मात्र 500 रुपये में ऑनलाइन मंगवाई जा सकती है। इसके साथ ही मार्कशीट के लिए भी भिवानी के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की डिजिटल पहल : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने छात्रों की सुविधा के लिए एक और डिजिटल कदम उठाया है। अब 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका (Answer Sheet) की फोटोकॉपी और खोई हुई मार्कशीट को ऑनलाइन अप्लाई कर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं या किसी दस्तावेज़ की डुप्लीकेट कॉपी की आवश्यकता महसूस करते हैं।

उत्तरपुस्तिका की कॉपी अब घर बैठे

12वीं कक्षा के छात्र, जिनके परीक्षा परिणाम हाल ही में घोषित हुए हैं, अब परिणाम जारी होने के 60 दिनों के भीतर अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सुविधा के तहत प्रति विषय 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा। यदि उत्तरपुस्तिका में किसी भी प्रकार की जांच त्रुटि पाई जाती है तो छात्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उसमें सुधार करवा सकते हैं। यह सेवा रिचेकिंग या रिवैल्यूएशन की तुलना में सरल और कम खर्चीली मानी जा रही है।

इन दो तरीकों से कर सकते हैं आवेदन

छात्र दो माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। वे या तो अपने नजदीकी अंत्योदय सरल केंद्र पर जाकर या फिर घर बैठे सरल हरियाणा पोर्टल (https://saralharyana.gov.in) पर लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें रोल नंबर, आधार कार्ड, फैमिली आईडी और एक अंडरटेकिंग जमा करनी होगी।

1970 के बाद का सारा रिकॉर्ड डिजिटल किया

हरियाणा बोर्ड ने 1970 के बाद से संबंधित सभी छात्र रिकॉर्ड को डिजिटल कर दिया है। अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट या डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को भिवानी कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सभी दस्तावेज नजदीकी केंद्र से या डाक के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे विशेषकर बाहर पढ़ाई करने वाले छात्रों को काफी राहत मिलेगी।

डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए नई प्रक्रिया, यह रहेगा शुल्क

यदि किसी छात्र की आठवीं, दसवीं, बारहवीं, एचटेट या डीएलएड की मार्कशीट खो गई है तो वह अब सरल पोर्टल पर आवेदन करके डुप्लीकेट कॉपी प्राप्त कर सकता है। डाक से कॉपी मंगवाने पर 500 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि हाथों-हाथ लेने पर 800 रुपये देना होगा। दूसरी और तीसरी कॉपी के लिए क्रमशः 800 से 1300 रुपये तक शुल्क निर्धारित किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story