सोनीपत: पीएनबी की कैश वैन में आग लगने से हड़कंप, 50 लाख कैश व 6 कर्मचारी सुरक्षित

Sonipat
X

सोनीपत के गोहाना रोड पर बैंक की कैश वेन में लगी आग।

सोनीपत में गोहाना रोड पर 50 लाख कैश लेकर जा रही पीएनबी की वैन में अचानक आग लग गई। कर्मचारियों की सुझबूझ से कैश व वैन में सवार कर्मचारी सुरक्षित बच गए।

हरियाणा में सोनीपत के गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के सामने सोमवार को कैश लेकर जा रही पंजाब नेशनल बैंक की कैश वैन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। गाड़ी में आग लगने के बाद कर्मचारियों द्वारा दिखाई गई सूझबूझ से वैन में रखा 50 लाख का कैश और वैन में मौजूद कर्मचारी सुरक्षित बच गए। आग लगने की सूचना के बाद फायरबिग्रेड की गाड़ी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय वैन में 50 लाख रुपये कैश और बैंक कर्मी मौजूद थे। वैन में मौजूद कैश व बैंक कर्मियों के सुरक्षित मिलने से बैंक व पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

अचानक इंजन से उठा धुआं

वैन चालक ने बताया कि वह कर्मचारियों के साथ वैन मं 50 लाख रुपये लेकर आ रहा था। गाड़ी जब गोहाना रोड पर पुलिस लाइन के सामने पहुंची तो अचानक ईंजन से धुआं उठने लगा और गाड़ी में आग लग गई। जिसके बाद गाड़ी को साइड में रोककर गाड़ी से नीचे उतरे तथा घटना की सूची पुलिस, फायरबिग्रेड व बैंक अधिकारियों को दी। जैसे ही गाड़ी रोककर मै कैबिन में बैठे अपने साथ कर्मचारी के साथ नीचे उतरा तो कैश के साथ गाड़ी में पीछे बैठे चार कर्मचारी भी कैश के बक्सों के साथ गाड़ी से नीचे उतर आए। देखते ही देखते आग ने गाड़ी के कैबिन व बाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। फायरबिग्रेड व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।

कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ

प्रत्क्षदर्शियों का कहना है कि गाड़ी रोड पर चल रही थी। इसी दौरान अचानक अगले हिस्से में आग लग गई। जिसके बाद चालक ने गाड़ी को साइड में रखकर रोका तथा अपने साथी के साथ नीचे उतरा। इसके बाद पीछे के कर्मचारी कैश के साथ गाड़ी से नीचे उतर गए। जिस कारण आग लगने से गाड़ी में सवार सभी 6 कर्मचारी और कैश सुरक्षित बच पाया। यदि थोड़ी और देर हो जाती तो फिर कैश के साथ गाड़ी में सवार कर्मचारी भी आग की चपेट में आ सकते थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story