पानीपत- सिरसा: नहर में मिला नवजात बच्ची का शव, युवक ने नीम के पेड़ पर लगाया फंदा

Panipat
X

पानीपत अस्पताल में जनसेवा समिति के सदस्य। 

पानीपत में असंध नहर के पास नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सिरसा में पत्नी व बच्चे मायके गए थे और राजमिस्त्री ने नीम के पेड़ से फांसी लगा ली।

हरियाणा के पानीपत में असंध नहर में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मॉडल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी। आशंका जताई जा रही है कि किसी कलयुगी मां ने जन्म देने के बाद बच्ची को नहर में फेंक दिया। शनिवार दोपहर नहर में बच्ची का शव बहता देख राहगिरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जनसेवा दल के प्रमुख चमन लाल गुलाठी ने कहा कि किसी ने एक दिन की मासूम को जन्म देते ही नहर में फेंक दिया। अगर किसी को बच्ची को नहीं पालना था तो वह हमें बता देता। हमारा दल हमेशा ऐसे बच्चों की देखभाल के लिए तैयार रहता है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का अनुमान है कि बच्ची को जन्म के तुरंत बाद नहर में फेंका गया। फिलहाल पुलिस अलग-अलग स्तर से जांच करने में लगी है।

मायके गई थी पत्नी, पति ने लगाया फंदा

सिरसा में एक युवक ने घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जाता है कि मूल रूप से सिरसा डेर के पास रहने वाला सिकंदरपुर राजमिस्त्री का काम करता था। सिकंदर के पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी तथा सिकंदर इकलौता पुत्र था। सिकंदर पत्नी व दो बच्चों 6 वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटे के साथ रहता था। पत्नी मीना दोनों बच्चों के साथ अपने मायके संगर साधा गई हुई थी। सिकंदर ने शनिवार को घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

जब पड़ोसियों ने उसे पेड़ पर लटका देखा, तो उसकी पत्नी को इसकी सूचना दी। सिकंदर के साले साले गुरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान रहता था। उसका सिविल अस्पताल से ही इलाज चल रहा था। पिछले तीन से चार दिन पहले भी उसे अस्पताल से दवा दिलवाकर लेकर गए थे। उसकी पत्नी मीना बच्चों के साथ संगर साधा स्थित मायके में गई हुई थी। पीछे से सिकंदर घर पर अकेला था। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे उसने घर के बाहर खड़े नीम के पेड़ से फंदा लगा लिया। अब शनिवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story