जींद में छात्र ने शिक्षक की छाती में घोंपा सुआ: स्कूल नहीं आने पर लगाई थी डांट, खौफ में शिक्षक

गांव बुढ़ा खेड़ा लाठर का राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
हरियाणा के जींद में जुलाना के गांव बूढ़ा खेड़ा लाठर में स्कूल में न आने पर डांटने से नाराज होकर तीन छात्रों ने स्कूल के संस्कृत अध्यापक के सीने पर सुए से हमला कर दिया। सुए के हमले से घायल शिक्षक का रोहतक के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। छात्रों के हमले के बाद स्कूल स्टाफ में दशहत देखी जा रही है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षक पर छात्रों के हमले के बाद स्कूल में कार्यरत शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन व पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग की है।
आधी छुट्टी में दिया वारदात को अंजाम
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर करीब 12:20 पर आधी छुट्टी के दौरान संस्कृत अध्यापक नंदकिशोर अपनी गाड़ी में कुछ सामान रख रहा था। इसी दौरान स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के दो व 10वीं का एक छात्र गाड़ी में सामान रख रहे शिक्षक के पास आए। तीनों में से दो छात्र शिक्षक नंदकिशोर के पीछे खड़े हो गए तथा एक ने नंदकिशोर के सीने पर सुएं से हमला कर दिया। छाती में सुआ लगने से घायल शिक्षक सहायता के लिए चिल्लाया। जब तक बाकी शिक्षक मौके पर पहुंचते आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल शिक्षक को उपचार के लिए रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
डांटने से नाराज थे छात्र
जानकारी के अनुसार संस्कृत अध्यापक नंदकिशोर ने स्कूल में नहीं आने पर छात्रों को डांटा था। छात्र शिक्षक की डांट से नाराज थे। स्कूल शिक्षकों ने सुरक्षा की मांग को लेकर विभागीय अधिकारियों को लिखे पत्र में बताया कि आरोपियों में दो 9वीं और एक 10 वीं कक्षा का छात्र शामिल है। अधिकारियों को लिखे पत्र में शिक्षकों ने आरोप लगाया कि आरोपी छात्र इससे पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है। जिस कारण स्कूल द्वारा उसका नाम भी काट दिया गया था, लेकिन बाल आयोग के के हस्तक्षेप के कारण दोबारा नाम लिखा गया था। अध्यापकों ने कहा कि घटना के बाद स्कूल में भय का माहौल है। स्टाफ द्वारा तीनों छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। जुलाना थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी तथा मामले की जांच की जा रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
