गुरुग्राम मर्डर: मोबाइल विवाद में दोस्त ने 5वीं मंजिल से फेंका, युवक की मौत, 2 हिरासत में

Gurugram murder
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वह अलीगढ़ का रहने वाला था और यहां मजदूरी करता था। वारदात के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां गांव बांसकूसला में एक युवक को पांचवीं मंजिल से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का अपने साथ रहने वाले दोस्तों से मोबाइल फोन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसे छत पर बुलाकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही आईएमटी मानेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अलीगढ़ का रहने वाला था मृतक कन्हैया

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान कन्हैया (उम्र लगभग 20-25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला था। कन्हैया करीब तीन दिन पहले ही गुरुग्राम आया था और गांव बांसकूसला में अपने कुछ साथियों के साथ रहकर मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि घटना के समय कन्हैया अपने तीन अन्य दोस्त आकाश, हरीश और गोपाल के साथ छत पर बैठा हुआ था।

मोबाइल को लेकर बहस, फिर दिया धक्का

पुलिस सूत्रों के मुताबिक छत पर बैठे होने के दौरान कन्हैया और उसके दोस्त गोपाल के बीच मोबाइल फोन को लेकर तेज बहस हो गई। यह बहस इतनी बढ़ गई कि कुछ देर बाद कन्हैया को पांचवीं मंजिल पर बुलाया गया। आरोप है कि वहीं से उसे छत से नीचे धक्का दे दिया गया। कन्हैया नीचे तीसरी मंजिल पर जा गिरा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मृतक कन्हैया के दो साथियों आकाश और हरीश को हिरासत में ले लिया है। हालांकि, घटना को अंजाम देने के बाद से मुख्य आरोपी गोपाल फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

पुलिस जांच जारी, परिजनों का इंतजार

आईएमटी थाना प्रभारी सत्यवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत छत से गिरने के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में गोपाल फरार है और उसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि अभी तक मृतक कन्हैया के परिजन गुरुग्राम नहीं पहुंचे हैं। पुलिस परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। उनके बयान दर्ज करने के बाद इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस हत्या और फरार आरोपी की तलाश सहित सभी पहलुओं से मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आ सके और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story