टेनिस खिलाड़ी हत्याकांड: खली बोले - 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का सपना कैसे साकार होगा, जब पिता ही बेटी की जान ले ले

The Great Khali
X

द ग्रेट खली। 

दिल्ली में साइकलिंग कार्यक्रम के दौरान खली ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पिता ने अपनी ही बेटी की जान ले ली। अपनी भी एक बेटी होने का जिक्र कर खली ने कहा कि बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं होतीं।

गुरुग्राम में हुई युवा टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर WWE के पूर्व दिग्गज रेसलर दलीप सिंह राणा, जिन्हें 'द ग्रेट खली' के नाम से जाना जाता है, ने गहरा दुख व्यक्त किया है और इसकी कड़ी निंदा की है। खली ने बेटियों के प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का आग्रह किया, और कहा कि ऐसी घटनाएं 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' जैसे महत्वपूर्ण अभियान के लिए एक बड़ा झटका हैं।

बेटियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर दिया

यह बयान खली ने दिल्ली में आयोजित एक साइकलिंग कार्यक्रम के दौरान दिया, जहां उन्होंने बेटियों की सुरक्षा और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। एक पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला। अगर हम बेटियों को यूं ही मारते रहेंगे तो 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का सपना साकार नहीं हो पाएगा। खली ने अपनी भावनाएं व्यक्त कर कहा कि उनकी भी बेटी है। वह अच्छे से जानते हैं कि आज बेटियां किसी भी मायने में बेटों से कम नहीं हैं। उन्होंने इस घटना को 'मानसिकता का सवाल' बताया, जिसे बदलना जरूरी है।

भारतीय WWE रेसलर द ग्रेट खली ने आगे कहा कि हमें अपनी बेटियों का साथ देना चाहिए और उन्हें खेलों सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने इस कृत्य को 'बेहद पागलपन भरा और भयावह' बताया, जिसे 'शर्मनाक और घिनौना' करार दिया। जो हुआ वह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।

25 वर्षीय खिलाड़ी की हत्या को निर्मम बताया

गुरुग्राम में 25 साल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने गुरुवार को सेक्टर-57 स्थित घर में गोली मार दी थी। पिता ने कुल 5 गोलियां चलाईं, जिनमें से एक राधिका के कंधे पर और 3 गोलियां पीठ में लगीं। 5वीं गोली चूक गई। राधिका ने जान बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह असफल रही। इसके बाद पिता ने पुलिस को बताया कि उसने बेटी को मार डाला है। पुलिस ने दीपक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का कारण जानकर लोग हैरान

पुलिस जांच और परिवार के सदस्यों के बयानों से हत्या के पीछे एक हैरान कर देने वाली वजह सामने आई है। राधिका अपनी टेनिस एकेडमी चलाती थीं, जिससे अच्छी कमाई हो रही थी। पिता ने एकेडमी खोलने के लिए लगभग सवा करोड़ रुपये दिए थे। हालांकि, बाद में पिता को यह महसूस होने लगा कि लोग उन्हें ताने मार रहे हैं कि वह बेटी की कमाई खा रहे हैं। इस बात से वह काफी नाराज थे। पिछले 15 दिनों से पिता और बेटी के बीच एकेडमी बंद करने को लेकर रोजाना झगड़ा हो रहा था। गुरुवार को भी इसी बात पर तीखी बहस हुई और गुस्से में आकर पिता ने गोलियां चला दीं। शुरुआती तौर पर सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर हत्या की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने इस बात का खंडन किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story