हरियाणा में मूसलाधार बारिश का कहर: पेट्रोल पंप की दीवार गिरी, 2 की मौत, गुरुग्राम जलमग्न, 'वर्क फ्रॉम होम' के निर्देश

Waterlogging
X

गुरुग्राम में सड़क धंसने से फंसा ट्राला।  

गुरुग्राम में सड़कों पर कमर तक पानी भर गया है। साउथ पेरिफेरल रोड भी धंस गई, जिससे ट्रक पलट गया। कैथल में परिवार के 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जब वे बारिश में नहाने गए थे।

हरियाणा में मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। आज मौसम विभाग ने पूरे हरियाणा में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद गुरुग्राम, भिवानी, जींद, पंचकूला, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, महेंद्रगढ़ और नूंह सहित नौ जिलों में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञान विभाग ने दोपहर 1:30 बजे तक 10 जिलों - गुरुग्राम, नूंह, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर, सिरसा, कैथल, करनाल, अंबाला और पंचकूला में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तीन अन्य गंभीर रूप से घायल, दिल्ली रेफर

बुधवार रात भी प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई, जिसका एक दुखद परिणाम पलवल जिले के गांव सोफ्ता में देखने को मिला। यहां बारिश की वजह से एक पेट्रोल पंप की दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में पास से गुजर रहे छह मजदूर आ गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दिल्ली रेफर किया गया है। एक मजदूर की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी मजदूर रात 10 बजे घर लौट रहे थे जब हादसा हुआ।

गुरुग्राम में सड़कें धंसी

भारी बारिश का सबसे ज्यादा असर गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है, जहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। जलभराव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात को देखते हुए, गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार ने सभी निजी और कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए 'वर्क फ्रॉम होम' (घर से काम करने) की एडवाइजरी जारी कर दी है। यह कदम कर्मचारियों की सुरक्षा और यातायात जाम से बचने के लिए उठाया गया है।

गुरुग्राम में बारिश का कहर यहीं नहीं थमा। शहर की महत्वपूर्ण साउथ पेरिफेरल रोड (SPR) का एक हिस्सा धंस गया, जिसके चलते एक ट्रक पलट गया। इसके अलावा, रेवाड़ी जिले के एक अस्पताल में भी पानी भर जाने की खबरें आ रही हैं, जिससे मरीजों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कैथल में तालाब में डूबे 3 बच्चे, मौत

बारिश से जुड़े हादसों का एक और दुखद मामला कल (9 जुलाई) कैथल जिले से सामने आया। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये बच्चे बारिश में नहाने गए थे, लेकिन पैर फिसलने की वजह से वे गहरे तालाब में गिर गए। इन बच्चों की पहचान 8 वर्षीय वंश, 8 वर्षीय अक्षय और 9 वर्षीय नमन के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में भारी बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया है, जिससे प्रशासन को अलर्ट रहने और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story