गुरुग्राम में ट्रंप रेजिडेंसीज लॉन्च: एक ही दिन में बिक गए सभी अपार्टमेंट, हुई 3250 करोड़ की सेल

ट्रंप रेजिडेंस गुरुग्राम
Donald Trump Luxury Residential Project: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प केवल अमेरिका में ही नहीं बल्कि गुरुग्राम में भी चर्चा में बने हुए हैं, वजह है ट्रंप रेजिडेंसीज। गुरुग्राम में ट्रंप रेजिडेंसीज के लॉन्च होते ही पहले ही दिन सभी 298 अपार्टमेंट बिक गए। इन फ्लैटेस को बेचकर 3250 करोड़ रुपए की सेल हुई। बता दें कि स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्राइबेका डेवलपर्स ने मंगलवार को एक बयान जारी किया। इस बयान में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी ब्रांडेड रेजिडेंसीज की मांग बेहद बढ़ रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस प्रोजेक्ट के सभी अपार्टमेंट एक ही दिन में बिक गए।
पहले ही दिन 3250 करोड़ की सेल
गुरुग्राम सेक्टर 69 में बने ट्रंप रेजिडेंसीज प्रोजेक्ट के तहत 3250 करोड़ रुपए की सेल हुई। इसमें 125 करोड़ रुपए का अल्ट्रा -लग्जरी पेंटहाउसेस भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट में 298 घर शामिल हैं। इन घरों की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ के बीच थी। ये सभी अपार्टमेंट्स एक ही दिन में बिक गए।
ये कंपनियां संभाल रहीं जिम्मेदारी
इस सोसायटी में दो टावर हैं। इनमें से एक टावर 51 मंजिल का है। इस प्रोजेक्ट को 'द ट्रंप ऑर्गनाइजेशन' के साथ मिलकर बनाया जा रहा है। ये ब्रांड देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपने लग्जरी प्रोजेक्ट्स के लिए फेमस है। इस प्रोजेक्ट में डेवलपमेंट और ग्राहक अनुभव की जिम्मेदारी स्मार्टवर्ल्ड की है। मार्केटिंग, सेल्स और क्वालिटी कंट्रोल की जिम्मेदारी ट्राइबेका डिजाइन संभालेगा।
स्मार्टवर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल ने जताया गर्व
इस प्रोजेक्ट को लेकर स्मार्टवर्ल्ड के फाउंडर पंकज बंसल ने कहा कि ट्रंप रेजिडेंसीज प्रोजेक्ट को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला। ये भारत में वर्ल्ड-क्लास लाइफस्टाइल के लिए लोगों की पसंद को दिखाता है। इस प्रोजेक्ट की डिलीवरी करते समय हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है। पहले ही दिन 3250 करोड़ रुपए की बिक्री हो गई। वहीं पिछले 13 साल से कल्पेश मेहता की कंपनी ट्राइबेका भारत में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन की पार्टनर रही है। ये कंपनी ट्रंप परिवार के सबसे करीब मानी जाती है।
भारत में पांच ट्रंप प्रोजेक्ट
बता दें कि इस समय भारत में 5 ट्रंप-ब्रांडेड हाई-राइज लग्जरी रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज हैं। गुरुग्राम में इसके दो प्रोजेक्ट्स हैं। 1 प्रोजेक्ट मुंबई, 1 पुणे और 1 कोलकाता में है।