मौत का गड्ढा बना अवैध माइनिंग क्षेत्र: गुरुग्राम में दोस्त को बचाने उतरे 2 युवक भी डूबे, तीनों की मौत

Youth Died in Aravalli Hills
X

गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत। 

युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले थे। गड्ढा पहले अवैध माइनिंग का क्षेत्र था, जो 50 से 60 फीट गहरा था और बारिश का पानी भर गया था। ग्रामीणों ने तीनों को गड्ढे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हरियाणा के गुरुग्राम में बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां अरावली की पहाड़ियों में बने एक गहरे गड्ढे में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक बारिश के बाद बने झरने को देखने के लिए गए थे, लेकिन यह खुशी का पल मातम में बदल गया। हादसा गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त अरावली की पहाड़ियों में घूमने गए थे। इसी दौरान उनमें से एक युवक नहाने के लिए गड्ढे में उतर गया। जैसे ही वह गहरे पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए उसके दो साथी भी गड्ढे में उतर गए। दुर्भाग्यवश, उनके भी पैर फिसल गए और वे तीनों ही पानी में डूब गए।

तीनों युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले

मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है। ये तीनों युवक उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। एसीपी साउथ सुरेंद्र फौगाट ने बताया कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक भोंडसी में किराए पर रहते थे। जिस जगह पर यह दुखद हादसा हुआ है, वह पहले अवैध माइनिंग का क्षेत्र था, जिसके कारण यहां 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा बन गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण यह गड्ढा पानी से पूरी तरह लबालब भरा हुआ था। यह घटना एक बार फिर अवैध खनन से बनी जानलेवा स्थितियों पर सवाल खड़े करती है। इस क्षेत्र में जंगली जानवर भी रहते हैं, जो इसे और भी खतरनाक बनाते हैं।

ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर तीनों युवकों को गहरे गड्ढे से बाहर निकाला। ग्रामीणों की मदद से तीनों को तत्काल सोहना रोड स्थित अक्रोपोलिस अस्पताल ले जाया गया। एसीपी फौगाट ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीण युवकों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचा चुके थे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story