समोसे के लिए हलवाई की हत्या करने वाला पकड़ा: चरखी दादरी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा हत्यारोपी, सुसाइड की कोशिश की

चरखी दादरी में पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा हत्यारोपी, सुसाइड की कोशिश की
X
चरखी दादरी पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी पंकज। 
हरियाणा के चरखी दादरी में एक हथियारबंद युवक ने रेलवे ट्रैक पर सरेआम फायरिंग की। मुठभेड़ हुई तो खुद को गोली मारने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी गुरुग्राम के हलवाई हत्याकांड में वांछित था।

समोसे के लिए हलवाई की हत्या करने वाला पकड़ा : हरियाणा के चरखी दादरी में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक पिस्तौल लेकर हत्या के इरादे से इधर-उधर घूमता मिला। आरोपी ने पुलिस मुठभेड़ में रेलवे ट्रैक पर खुलेआम फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की सक्रियता और सूझबूझ से आरोपी को पकड़ लिया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। आरोपी की पहचान झज्जर जिले के इस्लामपुर निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह हाल ही में गुरुग्राम के फर्रुखनगर में एक मर्डर केस में वांछित है। फर्रुखनगर में उसने एक समोसे को लेकर हुए विवाद में हलवाई की हत्या कर दी थी।

स्कूल में घुसकर कहा-मुझे एक मर्डर करना है

बुधवार सुबह करीब 10 बजे आरोपी पंकज चरखी दादरी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक निजी स्कूल में पहुंचा। उसने वहां पानी मांगा और स्टाफ से कहा कि मुझे एक मर्डर करना है। स्कूल स्टाफ इस बयान से घबरा गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। आरोपी वहां से निकलकर ढाणी फाटक की ओर बढ़ गया।

रेलवे ट्रैक पर दिखाई दबंगई, दो पिस्टल से फायरिंग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के हाथ में दो पिस्टल थीं और वह नशे की हालत में लग रहा था। ट्रैक पर खड़े होकर उसने कई राउंड फायर किए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पास में तैनात GRP ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी।

पुलिस ने घेरा तो की फायरिंग

चरखी दादरी GRP चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को चारों ओर से घेर लिया। लाउडस्पीकर के जरिए उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई, लेकिन उसने मानने से इनकार करते हुए उल्टे पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी।

खुद को गोली मारने की कोशिश, लेकिन बाल-बाल बचा

काफी देर तक चली तनातनी के बाद आरोपी ने खुद को गोली मारने का नाटक किया। उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर फायर किया, लेकिन गोली उसे छू तक नहीं पाई। वह जमीन पर गिर पड़ा, जिससे पुलिस को उसे काबू करने का मौका मिल गया। उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया।

गुरुग्राम के मर्डर केस से जुड़ा निकला आरोपी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने माना कि वह मंगलवार को गुरुग्राम के फर्रुखनगर में एक हलवाई की दुकान पर राकेश सैनी नामक युवक की हत्या कर चुका है। हत्या के बाद वह बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गया था। दर्ज केस के अनुसार, उसकी इस वारदात में पीयूष, विकास और लोकेश नामक युवक भी शामिल थे।

समोसे से शुरू हुआ था विवाद, हत्या में बदल गया मामला

सोमवार शाम को आरोपी पंकज समोसा खाने राकेश की दुकान पर गया था, जहां किसी बात को लेकर विवाद हुआ। राकेश को जान से मारने की धमकी देकर वह चला गया था। अगले दिन यानी मंगलवार को आरोपी राकेश की दुकान में घुसा और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक को एक गोली सीने में और दूसरी कोहनी में लगी थी। इस घटना में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फर्रुखनगर थाना SHO, एक सब-इंस्पेक्टर, एक लेडी ASI सहित कुल 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

अब कई सवालों के जवाब बाकी

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि पंकज कुमार चरखी दादरी क्यों आया और उसका इरादा क्या था। आरोपी के पास से बरामद दोनों पिस्टल और 5 कारतूस जब्त कर लिए गए हैं। GRP और स्थानीय पुलिस मिलकर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। पंकज से यह भी पूछा जा रहा है कि कहीं वह किसी और बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना में तो नहीं था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story