DTP Action: गुरुग्राम में DTP ने किए 21 ऑफिस सील, 61 मकानों पर चस्पा किए कारण बताओं नोटिस

गुरुग्राम में अवैध निर्माण के खिलाफ DTP की कार्रवाई।
Sealing Action in Gurugram: गुरुग्राम के पॉश रिहायशी इलाके सुशांत लोक-1 में जिला नगर योजनाकार (DTP) की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई है। दरअसल घरों में चल रही कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए DTP ने यह कार्रवाई की है।
DTP अमित मधोलिया की अगुआई में नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। DTP ने इस मामले में C/C-1 ब्लॉक में 61 प्रॉपर्टी मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि 21 ऑफिस को सील कर दिया गया है।
गैर-कानूनी कॉमर्शियल धंधे के खिलाफ कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन बिल्डिंग में गैर-कानूनी तरीके से कॉमर्शियल धंधे जैसे डॉक्टरी क्लिनिक, जिम, स्किन केयर सेंटर, आई केयर सेंटर, डिपार्टमेंटल स्टोर, बुक शॉप, टॉय शॉप और प्रॉपर्टी डीलर ऑफिस चलाए जा रहे थे।
प्रशासन का कहना है कि इन गैर कानूनी गतिविधियों की वजह से इलाके में लोगों को ट्रैफिक,पार्किंग की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की गतिविधियां नियमों का उल्लंघन है। नोटिस की माध्यम से प्रशासम ने मालिकों से नियमों के उल्लंघन का जवाब मांगा है।
DTP ने इन इलाकों में की तोड़फोड़
DTP की टीम ने बीते दिन यानी शनिवार को पुलिस समेत सुशांत लोक-1 में व्यापार केंद्र मार्केट ओर C-ब्लॉक में तोड़फोड़ की थी। इसके अलावा प्रशासन ने अतिरिक्त निर्माण की शिकायत मिलने पर दूसरी मंजिल को सील कर दिया था। इसके साथ ही व्यापार केंद्र मार्केट की पार्किंग में बनाई गई 17 स्टील की सीढ़ियों को भी ध्वस्त कर दिया था।
बताया जा रहा है कि मार्केट के कॉमन एरिया पर भी लोगों ने कब्जा किया हुआ है। खासकर मोबाइल काउंटर, फूड स्टॉल के दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है। प्रशासन की ओर से 3 मोबाइल काउंटरों को तोड़ा गया, लेकिन इसके बावजूद भी यहां पर 50 से ज्यादा गैर कानूनी काउंटर हैं।
कौन से ऑफिस को किया गया सील ?
- पूजा टैक्सी (FF-3A)
- बंसीवाला (FF-23, FF-24, GF-94, GF-95)
- लाल मान यादव (FF-48)
- द जंकेट (FF-49)
- रमेश चंद यादव (FF-56)
- मनजीत कौर (FF-56A)
- वैन्स एसोसिएट्स, कैलिफ़ोर्निया कार्यालय (FF-56B)
- मृग टूर एंड ट्रैवल्स/एमडब्ल्यूएम स्पेसेस (FF-57)
- दुर्गा एसोसिएट्स (FF-67)
- हाइड्रोलॉग अफोर्डेबल प्योर वाटर सॉल्यूशन एलएलपी (FF-36)
- लेटेस्ट प्रो (FF-76)
- हरमेल सिंह समोता (FF-77)
- ट्री ऑन (SF-29)
- हरिति इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SF-67)
- वीनू वर्मा (SF-38)
- जीएचएस टेकिज़ो (SF-39)
- सरिता (SF-48)
- खुसम भट्ट (SF-58)
DTP अमित मधोलिया ने दिया आदेश
DTP अमित मधोलिया के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध निर्माण और अतिक्रमण को रोकने के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा है। नियमों का उल्लंघन करने पर आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए बुलडोजर और DTP विभाग की टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है। DTP विभाग की ओर से लोगों को कॉमर्शियल गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया है।