Civil Defence Volunteer: गुरुग्राम में 6000 सिविल डिफेंस वॉलंटियर की भर्ती शुरू, कल दी जाएगी ट्रेनिंग

सिविल डिफेंस वॉलंटियर
Gurugram News: गुरुग्राम में प्रशासन ने किसी भी आपदा से निपटने के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके तहत शहर के युवा, पूर्व सैनिक, स्वास्थ्य कर्मी और सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले लोग सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने खुद इसकी जानकारी देते हुए लोगों से सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने की अपील की।
रजिस्ट्रेशन के लिए प्रशासन के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक गूगल फॉर्म जारी किया गया है, जिससे भरकर सिविल डिफेंस वॉलंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि प्रशासन का टारगेट है कि 6 हजार नए सिविल डिफेंस वॉलंटियर को भर्ती किया जाए। वहीं, इसकी घोषणा करने के बाद 15 घंटे के अंदर करीब 400 से ज्यादा लोगों ने रजिस्टेशन किया।
14 मई को दी जाएगी ट्रेनिंग
रजिस्ट्रेशन करने वाले वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग देने की भी तैयारी की गई है। डीसी अजय कुमार ने बताया कि बुधवार (14 मई) को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सुबह 8 बजे एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। यहां पर वॉलंटियर्स को बचाव, राहत और अन्य जरूरी कार्यों की ट्रेनिंग दी जाएगी। सिविल डिफेंस वॉलंटियर बनने के इच्छुक लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके ट्रेनिंग ले सकते हैं।
Join Civil Defence Gurugram –Get trained. Stay prepared. Serve when it matters most!
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) May 12, 2025
Controller, Civil Defence Cum-Deputy Commissioner Shri Ajay Kumar appeals to all residents to step forward and volunteer for Civil Defence Gurugram.
.
📝 Enrol Now
Register here 👉… pic.twitter.com/utvQJZPeAy
पिछले हफ्ते भारत-पाक तनाव को देखते हुए गुरुग्राम में मॉक ड्रिल किया गया था। इस दौरान सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को भर्ती करने की योजना बनाई गई। बता दें कि मौजूदा समय में गुरुग्राम के अंदर करीब 300 सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स हैं।
क्या होते हैं सिविल डिफेंस वॉलंटियर?
सिविल डिफेंस वॉलंटियर किसी भी आपदा के समय राहत कार्य का काम करते हैं। ये लड़ाई नहीं करते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में बचाव के लिए आगे रहते हैं। इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा, पुरुष और महिलाएं शामिल हो सकती हैं। सिविल डिफेंस वॉलंटियर बिना किसी अपने फायदे के दूसरों की सेवा के लिए काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: Civil Defence Volunteer: दिल्ली में आपदा से बचाव के लिए 1.70 लाख CDV मौजूद, इमरजेंसी के समय होंगे तैनात