Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड में दोस्त ने किए चौंकाने वाले खुलासे, वीडियो किया शेयर

Tennis Player Murder Gurugram
X

टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड में दोस्त ने किए खुलासे।

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव की हत्या के मामले में मृतका की दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने वीडियो बनाकर खुलासा करते हुए माता-पिता पर आरोप लगाए हैं।

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की 10 जुलाई को उनके पिता ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले को लेकर राधिका की करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने वीडियो में राधिका की हत्या जुड़े चौका देने वाले खुलासे किए हैं। हिमांशिका ने वीडियो के जरिये आरोप लगाया है कि राधिका पर परिवार वाले दबाव बनाया करते थे, जिसकी वजह से वह घुटन महसूस करती थी।

हिमांशिका ने क्या आरोप लगाए ?
जानकारी के मुताबिक, हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी करके बताया कि वह और राधिका पिछले 10 साल से दोस्त थे। राधिका को फोटो और वीडियो बनवाना बहुत पसंद था, व्यवहार से वह मासूम और दयालु थी। हिमांशिका ने बताया कि दीपक यादव (मृतका के पिता) का फ्रेंड सर्किल राधिका की सफलता से जलते थे।

हिमांशिका का कहना है कि दीपक को ऐसा कहा जाता था कि राधिका ज्यादा मेकअप करने लग गई है, दूसरा वह छोटे कपड़े पहनने लग गई है। इसके अलावा दीपक को कहा जाता था कि वह अपनी बेटी राधिका के पैसों पर पलने लगा है।

मर्डर की 3 दिन की गई प्लानिंग

हिमांशिका का कहना है कि राधिका के माता-पिता बहुत रूढ़िवादी थे। वह राधिका की हर गतिविधि पर नजर रखते थे। हिमांशिका ने कहा कि राधिका को घर में घुटन महसूस होती थी। उसके माता-पिता ने उसका घर आने का समय भी तय कर रखा था। जबकि उसकी टेनिस एकेडमी उसके घर से केवल 50 किलोमीटर की दूरी पर थी।
हिमांशिका का आरोप है कि दीपक यादव उसके मर्डर की 3 दिन से प्लानिंग कर रहे थे। दीपक यादव ने रिवॉल्वर भी खरीदी थी। हिमांशिका का कहना है कि उन्हें यह सारी बातें राधिका के अंतिम संस्कार के दौरान पता चलीं।

दीपक ने क्यों की हत्या ?

राधिका की हत्या करने के बाद दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह उसे टेनिस एकेडमी बंद करने और ट्रेनिंग छोड़ने के लिए कहता था। लेकिन राधिका उसकी बात नहीं मानती थी। इस बात से नाराज दीपक ने राधिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story