Radhika Murder: रील-म्यूजिक वीडियो या ताना, पिता ने क्यों की टेनिस स्टार बेटी की हत्या?

टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड।
Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उनके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। राधिका के पिता दीपक यादव ने कथित तौर पर अपनी बेटी को घर के अंदर 3 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद बहुत से सवाल उठ रहे हैं।
आखिर एक पिता अपनी बेटी पर खुद के हाथों से गोलियां कैसे चला सकता है? एक समय पर जिस पिता को अपनी बेटी पर गर्व था, वो अपनी बेटी के खून से अपने हाथ कैसे लाल कर सकता है? आइए जानते हैं इस हत्याकांड के पीछे की वजह...
म्यूजिक वीडियो बना मौत की वजह?
पुलिस जांच में नए खुलासे हो रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि एक म्यूजिक वीडियो टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या की वजह बनी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका एक म्यूजिक वीडियो में किया था, जिसको लेकर परिवार में काफी विवाद चल रहा था। यह म्यूजिक वीडियो को जीशान अहमद द्वारा प्रोड्यूस किया है, जिसका नाम है 'कारवां'। इस म्यूजिक वीडियो को एक साल पहले LLF रिकॉर्ड्स लेबल के तहत रिलीज किया गया था।
म्यूजिक वीडियो में राधिका कई सीन्स में INAAM के साथ नजर आ रही हैं। राधिका के पिता दीपक को यह म्यूजिक वीडियो पसंद नहीं आया था, जिसकी वजह से उसने सोशल मीडिया से वीडियो हटाने के लिए कहा था। वहीं, राधिका जो इंफ्लुएंसर बनने का सपना देख रही थी, उसने अपने पिता की बात नहीं मानी। इससे दीपक काफी ज्यादा नाखुश था, जो इस वारदात का कारण बनी।
सोशल मीडिया और एकेडमी से थे नाराज?
शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी पिता दीपक यादव अपनी बेटी के एकेडमी चलाने की वजह से परेशान थे। वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि राधिका यादव के इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया एक्टिविटी के चलते उनकी हत्या हुई। जबकि पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे का मकसद बहुत ही गंभीर और व्यक्तिगत है। जांचकर्ताओं का कहना है कि टेनिस प्लेयर राधिका एकेडमी चला रही थीं, जिसको लेकर उनके पिता से काफी लंबे समय उनका विवाद चल रहा था। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि समाज और रिश्तेदारों से उसे ताने सुनने पड़ते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर है।
इसकी वजह से उसने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा, लेकिन राधिका ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसी विवाद में दीपक ने गोली मारकर टेनिस प्लेयर राधिका की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी दीपक यादव समाज के तानों की वजह से करीब पिछले 15 दिनों से काफी परेशान था। वह अपना अपमान बर्दाश्त नहीं कर सका और राधिका की हत्या कर दी।
रील के शौक से भी थे नाखुश
टेनिस प्लेयर राधिका को रील बनाने का बहुत शौक था। वह इंस्टाग्राम पर वीडियोज बनाकर डालती थी, जो उनकी मौत की वजह मानी जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दीपक और राधिका के बीच एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी विवाद था। उसको लेकर उन दोनों के बीच बहस भी हुई थी। इससे नाराज दीपक ने राधिका पर अपनी रिवॉल्वर से गोलियां चला दीं। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से दीपक तनाव में था, जिसकी वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।
कौन थीं राधिका यादव?
राधिका स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर थीं, जिनका जन्म 23 मार्च, 2000 में हुआ था। वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहती थीँ। राधिका यादव इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) में डबल्स रैंकिंग में टेनिस खिलाड़ी के तौर पर 113वें स्थान पर थीं। वह अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 18 गोल्ड मेडल जीत चुकी थीं। राधिका एक बड़ी टेनिस खिलाड़ी के रूप में उभर रही थीं। हालांकि दुर्भाग्य की वजह से उनके पिता ने ही उनकी हत्या कर दी।