हत्या का रहस्य: हत्याकांड पर क्या बोलीं राधिका यादव की मां? चाचा-पुलिस ने बताई ये वजह

राधिका यादव हत्याकांड।
Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव को उनके ही पिता ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर आरोपी दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की सुबह राधिका किचन में खाना बना रही थी, उसी समय उनके पिता दीपक आए और अपनी बेटी के ऊपर 5 गोलियां चला दीं। राधिका की पीठ में 3 गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वारदात के दौरान राधिका की मां मंजू यादव, चाचा कुलदीप और आरोपी पिता दीपक यादव मौजूद थे। राधिका के चाचा को शक है कि उनके भाई दीपक ने ही राधिका की हत्या की है और उन्होंने अपना बयान भी दर्ज करवा दिया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि राधिका की मां ने अपना बयान दर्ज करवाने से मना कर दिया है।
शुरुआती जांच में पता चला कि दीपक को लोग इस बात को लेकर ताना मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर हैं। इसकी वजह से उसने राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, जिससे राधिका ने इनकार कर दिया था। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें अलग-अलग एंगल निकलकर आ रहे हैं।
राधिका की मां ने पुलिस को क्या बताया?
इस मामले को लेकर गुरुग्राम पुलिस ने परिजनों से बातचीत की। पुलिस ने राधिका की मां मंजू यादव से लिखित में बयान देने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। पुलिस से पूछताछ के दौरान मंजू यादव ने मौखिक रूप से बताया कि घटना के समय वह अपने कमरे में आराम कर रही थीं। उन्हें तेज बुखार था। मंजू यादव का कहना है कि उन्हें इस वारदात के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनके पति ने अपनी ही बेटी की जान क्यों ले ली, इसके बारे में कुछ नहीं जानती है। मंजू यादव ने कहा कि उनकी बेटी राधिका का कैरेक्टर अच्छा था, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि मेरा पति अपनी ही बेटी की हत्या क्यों करेगा? बता दें कि घर की पहली मंजिल पर आरोपी दीपक ने राधिका के ऊपर रिवॉल्वर से 5 गोलियां चलाईं, इस दौरान मंजू यादव उसी फ्लोर पर मौजूद थीं।
राधिका के चाचा ने पुलिस को क्या बताया?
राधिका के चाचा कुलदीप ने बताया कि वह अपने घर पर ही थे। उसी घर की पहली मंजिल पर उनके भाई दीपक और उनका परिवार रहता था। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह करीब 10 बजे जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वह ऊपरी मंजिल पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने देखा कि राधिका किचन में खून से लथपथ पड़ी थी और ड्राइंग रूम में रिवॉल्वर पड़ी थी। कुलदीप का बेटा भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद वह तुरंत राधिका को लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित एशिया मोरिंगो अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुलदीप ने बताया कि राधिका एक अच्छी टेनिस प्लेयर थी और वह कई मेडल और ट्रॉफियां भी जीत चुकी थी। पिछले कुछ समय से वह कंधे में चोट की वजह से खेल से दूर है और अपनी टेनिस एकेडमी चला रही है। कुलदीप ने बताया कि उन्हें शक है कि उनके भाई दीपक ने लाइसेंसी 32 बोर की रिवॉल्वर से राधिका की हत्या कर दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के दौरान राधिका का भाई धीरज यादव घर पर मौजूद नहीं था।
पुलिस ने कर दिया साफ
राधिका यादव हत्याकांड पर गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी, संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपनी बेटी द्वारा टेनिस अकादमी चलाने से नाराज था। आरोपी दीपक ने बताया कि वह आर्थिक रूप से संपन्न है, जिसकी वजह से उसकी बेटी को एकेडमी चलाने की जरूरत नहीं है। इसी बात को लेकर उन दोनों के बीच अक्सर बहस होती थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहीं पर मौजूद था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।
#WATCH | Gurugram, Haryana: On Radhika Yadav murder case, PRO, Gurugram Police, Sandeep Kumar says, "Yesterday, a private hospital informed Sector-56 Police Station that a girl with gunshot wounds has been brought to the hospital. When the police team reached the hospital, we… pic.twitter.com/FNPlxoSHvD
— ANI (@ANI) July 11, 2025
पुलिस अधिकारी ने साफ किया कि इस वारदात का पूरा मामला राधिका द्वारा टेनिस अकादमी चलाना ही था। आरोपी दीपक के पास कई प्रॉपर्टीज थीं, जिससे वह किराए के जरिए अच्छी कमाई करता था। पुलिस ने साफ किया कि टेनिस अकादमी के अलावा बाकी सभी कारण सिर्फ अफवाह है। जांच के दौरान अन्य कोई बात सामने नहीं आई है।
1 दिन की रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी दीपक को कोर्ट में पेश किया, जहां पर उसने अपने गुनाह कबूल कर लिया। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को 1 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी, जिसमें कुछ नए खुलासे हो सकते हैं।