राधिका यादव मर्डर केस: को-एक्टर इनामुल हक पर उठे सवाल, जानिए क्या है हिंदू-मुस्लिम एंगल का सच

इनामुल हक।
गुरुग्राम में जूनियर इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या का मामला लगातार उलझता जा रहा है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से एक नाम बार-बार सामने आ रहा है – एक्टर इनामुल हक का। इनामुल हक जिन्होंने राधिका के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, पिछले 24 घंटों में दूसरी बार अपनी सफाई दे चुके हैं। दुबई में मौजूद इनामुल ने न केवल अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब दिया है, बल्कि इस मामले में 'हिंदू-मुस्लिम एंगल' दिए जाने पर भी हैरानी जताई है।
इनामुल हक का दोहराव और सफाई
राधिका यादव हत्याकांड के बाद से इनामुल हक लगातार निशाने पर हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इनामुल के मुताबिक राधिका के साथ उनका संबंध केवल एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग तक सीमित था। उन्होंने कहा राधिका के साथ सिर्फ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में काम किया था। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
इस पूरी घटना को 'हिंदू-मुस्लिम एंगल' दिए जाने पर भी इनामुल ने अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल भी दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों किया जा रहा है। मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। मुझसे जब भी पूछताछ होगी, मैं पूरा सहयोग करूंगा। इससे पहले इनामुल ने बताया था कि वे राधिका से सिर्फ दो बार मिले थे और राधिका के पिता से कभी नहीं मिले, सिर्फ उनकी मां से मुलाकात हुई थी।
वीडियो एल्बम इस पूरे मामले की जड़
'कारवां' नाम का एक वीडियो एल्बम इस पूरे मामले की जड़ में है। यह वीडियो राधिका यादव ने एक साल पहले शूट कराया था, जिसमें इनामुल हक ने उनके को-एक्टर के तौर पर काम किया था। इस वीडियो में एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें इनामुल के कंधे पर राधिका ने सिर रखा है। आरोप है कि राधिका के पिता को इसी वीडियो पर आपत्ति थी, जिसने शायद इस दुखद घटना की नींव रखी। इनामुल हक और राधिका यादव के बीच रिश्ते को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं, खासकर इस म्यूजिक वीडियो के सामने आने के बाद।
इनामुल हक ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर ये बातें साझा कीं
• टेनिस प्रीमियर लीग में पहली मुलाकात : इनामुल ने बताया कि वे राधिका से पहली बार दुबई में आयोजित टेनिस प्रीमियर लीग में मिले थे। उसके बाद वे उनसे म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के दौरान मिले, जहां राधिका उनके लिए सिर्फ एक एक्टर थीं।
• सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए आईं थीं : इनामुल ने कहा कि उन्होंने कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। राधिका केवल म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं और फिर चली गईं। उन्होंने राधिका को इसके लिए अच्छी रकम दी थी, लेकिन वीडियो के निर्माण का भुगतान नहीं किया गया था। उसके बाद उनके बीच कोई संपर्क नहीं हुआ।
• हिंदू-मुस्लिम एंगल का आरोप : इनामुल ने फिर दोहराया कि इस घटना को हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा है और उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने बताया कि राधिका का कोई सोशल मीडिया अकाउंट नहीं है, और यूट्यूब पर उनके साथ वाला वीडियो क्लिप ही बार-बार हाईलाइट किया जा रहा है।
• पिता से ली थी वीडियो शूट की इजाजत : इनामुल के अनुसार, 'कारवां' का वीडियो नोएडा में शूट हुआ था। राधिका अपनी मां के साथ म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए आई थीं। सेट पर उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पिता को गाना पसंद आया है, जिसका मतलब है कि उन्होंने अपने पिता से भी इजाजत ली थी।
• फिल्म लाइन में काम करने की इच्छा : इनामुल ने बताया कि जब वे राधिका से पहली बार मिले, तो राधिका ने बताया था कि वह फिल्म लाइन में काम करना चाहती हैं। उन्होंने इनामुल की टीम के एक सदस्य को इस लाइन में अपनी रुचि के बारे में बताया था। उसके बाद वे कभी नहीं मिले, हालांकि गाने के रिलीज के दौरान वे संपर्क में थे।
• इंस्टाग्राम का डिएक्टिवेट करना : इनामुल ने बताया कि राधिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को करीब 2-3 बार डिएक्टिवेट और रीएक्टिवेट करती थीं। जब उनकी स्टोरी नहीं दिखती थी, तो वे समझ जाते थे कि अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है, और जब स्टोरी दिखने लगती थी, तो पता चलता था कि अकाउंट एक्टिवेट हो गया है।
• वीडियो नहीं हटाएंगे : इनामुल हक ने पहले सोचा था कि राधिका के साथ फिल्माए गए गाने को अपेक्षित लोकप्रियता नहीं मिली, तो उनका गाना बेकार चला गया और वे इसे हटाने का फैसला कर चुके थे। उन्होंने सोचा था कि इसे किसी और चेहरे के साथ फिर से रिलीज किया जाए, क्योंकि उन्हें खुद का लुक पसंद नहीं आया था। हालांकि, अब उन्होंने स्पष्ट किया है कि वे वीडियो नहीं हटा रहे हैं।
• पुलिस को सहयोग करने का वादा : इनामुल ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने अभी उनसे संपर्क नहीं किया है। उन्होंने दोहराया कि अगर उन्हें कोई कॉल आता है, तो वे निश्चित रूप से पुलिस का सहयोग करेंगे, क्योंकि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है।
पुलिस की जांच ही पूरी गुत्थी को सुलझा सकेगी
राधिका यादव मर्डर केस में इनामुल हक की सफाई और उन पर उठ रहे सवाल इस मामले को और अधिक पेचीदा बना रहे हैं। पुलिस की जांच ही इस पूरी गुत्थी को सुलझा सकती है और यह बता सकती है कि राधिका की मौत के पीछे का असली कारण क्या था और इनामुल हक का इसमें क्या रोल था। क्या वाकई यह सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो का मामला है, या इसके पीछे कोई और गहरा राज छिपा है? पुलिस की आगामी कार्रवाई और इनामुल हक से पूछताछ ही इस मामले से पर्दा हटा पाएगी।