हरियाणा पुलिस का 'बहुपत्नी' जवान : हेड कॉन्स्टेबल कर रहा था छठी शादी की तैयारी, 5वीं पत्नी ने थाने में खोली पोल 

Symbolic photo.
X
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने की पांच शादियां, छठी की तैयारी! शिक्षिका पत्नी ने थाने में खोला राज। दहेज और प्रताड़ना का आरोप। पुलिस ने दर्ज किया केस।

हरियाणा पुलिस का 'बहुपत्नी' जवान : हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय के समन सेल में सेवाएं दे रहा हेड कॉन्स्टेबल अपनी कथित करतूतों के चलते सुर्खियों में है। इस जवान पर एक या दो नहीं, बल्कि पूरे पांच शादियां करने का आरोप है और अब वह छठी शादी की तैयारी में था। इस धोखे का पर्दा तब उठा, जब उसकी पांचवीं पत्नी, जो पेशे से शिक्षिका हैं, न्याय की गुहार लगाते हुए थाने पहुंच गईं।

हेड कॉन्स्टेबल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पीड़िता जो बरेली के एक सरकारी स्कूल में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं, ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में अपने हेड कॉन्स्टेबल पति राहुल, उसकी मां और जेठ के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है। शिक्षिका का आरोप है कि उसका पति उससे पहले चार शादियां कर चुका है और उन पत्नियों को तलाक दिए बिना ही उसने उससे पांचवीं शादी की। अब वह एक और महिला के साथ सात फेरे लेने की फिराक में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

शादी के बाद खुला धोखे का पिटारा

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी की रहने वाली रश्मि तोमर का विवाह वर्ष 2023 में मुजफ्फरनगर के बधाईकला गांव के राहुल के साथ हुआ था। राहुल वर्तमान में गुरुग्राम पुलिस मुख्यालय के समन सेल में अपनी सेवाएं दे रहा है। रश्मि के अनुसार, शादी के बाद से ही राहुल शराब पीकर उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा और मारपीट पर उतारू हो जाता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके जेठ प्रशांत कुमार और सास सतवीरी भी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते थे।

रश्मि ने बताया कि शादी के लगभग एक साल बाद उन्हें इस भयावह सच्चाई का पता चला कि उनके पति राहुल ने उनसे पहले भी चार महिलाओं से शादी रचाई है और किसी को भी तलाक नहीं दिया है। जब उन्होंने इस बारे में राहुल से बात की, तो वह और उसका परिवार उन्हें प्रताड़ित करने लगे। रश्मि ने आगे बताया कि कुछ दिनों पहले उन्हें जानकारी मिली कि राहुल एक और महिला के संपर्क में है और अब छठी शादी करने की योजना बना रहा है। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपी राहुल बरेली पहुंचा और उनके साथ मारपीट की, जिसके कारण उनका तीन महीने का गर्भपात हो गया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी पीड़िता को जबरन कार में बैठाकर मेरठ ले आया और उनके मायके में छोड़कर फरार हो गया।

बिना तलाक के सात फेरों की तैयारी

पीड़िता ने पुलिस को अपनी आपबीती सुनाते हुए बताया कि उसका पति राहुल आए दिन शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ मारपीट करता है और बरेली में भी आकर हंगामा मचाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल पहले से ही निशी (निवासी इंचौली), सोनू (निवासी नई मंडी, मुजफ्फरनगर), मनोरमा देवी और शिवानी से शादी कर चुका है, लेकिन किसी को भी कानूनी रूप से तलाक नहीं दिया है। अब वह मुजफ्फरनगर की एक अन्य युवती के साथ सात फेरे लेने की जुगत में है।

विरोध करने पर गर्भपात

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें अपने पति की काली करतूतों का पता चला और उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिसके परिणामस्वरूप उनका तीन महीने का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि उनके पिता वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं और उनका भाई सेना में एक अधिकारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति राहुल की मां सतवीरी और बड़ा भाई प्रशांत कुमार भी उसके गलत कामों में उसका साथ देते हैं।

परिवार ने छिपाई शादियों की सच्चाई

पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी राहुल से 23 नवंबर 2023 को हुई थी और यह उनकी दूसरी शादी थी। उन्होंने राहुल के परिवार को अपनी पहली शादी और तलाक के बारे में सच्चाई बताई थी और तलाक के दस्तावेज भी दिखाए थे। हालांकि, हेड कॉन्स्टेबल राहुल के परिवार ने उन्हें केवल एक तलाक के बारे में बताकर शादी कराई और उनकी तीन अन्य पत्नियों की बात छिपाई, जिससे यह उनकी पांचवीं शादी बन गई।

दहेज प्रताड़ना का भी आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने उनकी शादी में 15 लाख रुपये से अधिक का सामान दिया था। उन्होंने बताया कि उन्हें मिले सभी महंगे जेवर, उपहार और कपड़े उनकी सास ने अपने कब्जे में कर लिए हैं। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति और सास हर महीने उनकी तनख्वाह भी ले लेते हैं। उन्होंने राहुल और उसके परिवार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया। पीड़िता ने कहा कि नई-नई लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करना राहुल की आदत बन गई है और अब वह मुजफ्फरनगर की एक लड़की के साथ छठी शादी करने की तैयारी में है, जिसके साथ उसका अफेयर चल रहा है।

पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति, सास और जेठ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना ने न केवल पीड़िता को गहरा सदमा पहुंचाया है, बल्कि हरियाणा पुलिस की छवि को भी धूमिल किया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़िता को कब तक न्याय मिल पाता है।

ये भी पढ़े : हिसार में अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मुद्दा : गृह मंत्रालय का हरियाणा सरकार से जवाब तलब, उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story