पाकिस्तानियों के खिलाफ कार्रवाई तेज : गुरुग्राम में पाक महिला को भेजा पाकिस्तान , हिसार से 15 लोगों को दिल्ली कैंप पहुंचाया

पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज : हरियाणा सरकार ने पाकिस्तानियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत अब राज्य में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को राज्य से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी के निर्देश पर पुलिस और CID की जॉइंट टीमें सोमवार से रेड शुरू कर रही हैं, और जिन पाकिस्तानियों के पास वीजा नहीं है या जिनकी वीजा अवधि समाप्त हो चुकी है, उन्हें राज्य से बाहर निकाला जाएगा।
पाकिस्तानियों और अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सीएम सैनी को इस बारे में निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया गया था, जो रविवार शाम को समाप्त हो गया।
गुरुग्राम में पाकिस्तानी महिला को भेजा गया पाकिस्तान
गुरुग्राम से 85 वर्षीय नवाज नसीम नामक महिला को पाकिस्तान वापस भेजा गया है। महिला ने अपनी बेटी और दामाद से मिलने के लिए भारत यात्रा की थी और उसके पास 24 मई तक का शॉर्ट टर्म वीजा था। महिला को दिल्ली के अटारी बॉर्डर से लाहौर भेजा गया। इस समय गुरुग्राम में कुल 8 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे थे, जिनमें से 3 महिलाएं और एक बच्ची भी शामिल हैं।
हिसार में 15 पाकिस्तानी नागरिकों को दिल्ली भेजा गया
हिसार में बालसमंद क्षेत्र में 15 पाकिस्तानी हिंदू परिवार के सदस्य, जो पिछले 7 महीने से भारत में रह रहे थे, उन्हें पुलिस ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप भेज दिया है। इस परिवार का वीजा पिछले अक्टूबर में समाप्त हो गया था, और इनका आवेदन लंबी अवधि के वीजा के लिए अस्वीकृत हो गया था।
पानीपत में पाकिस्तानी परिवार पर संकट
पानीपत के चढ़ाऊ मोहल्ले में एक पाकिस्तानी परिवार के सामने पाकिस्तान वापसी का संकट खड़ा हो गया है। नंदलाल नामक भारतीय नागरिक को भारतीय नागरिकता मिल चुकी है, लेकिन उनकी पत्नी, बेटी और बेटे को अभी तक नागरिकता नहीं मिल पाई है। इस कारण उनके परिवार पर पाकिस्तान वापसी का संकट मंडरा रहा है, और अधिकारियों ने इनसे संबंधित मामले पर आज निर्णय लिया है।
महेंद्रगढ़ में बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी
महेंद्रगढ़ में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिलने के बाद, एक ईंट-भट्ठे पर छापा मारा गया, जहां 14 बांग्लादेशी नागरिक मजदूरी करते हुए पाए गए। इनमें 7 बच्चे, 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल थे। इन लोगों के आधार कार्ड फर्जी पाए गए थे, और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
कश्मीरियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
हरियाणा पुलिस कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है। राज्य में 148 कश्मीरी छात्र विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं, और पुलिस इन छात्रों के संपर्क में है। सभी छात्रों को पुलिस ने अपने संपर्क नंबर दिए हैं, ताकि किसी भी असुविधा की स्थिति में वे सीधे पुलिस से संपर्क कर सकें।
राज्य सरकार की कार्रवाई और पुलिस की तैयारी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पाकिस्तानियों और अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ कड़े कदम उठाने की बात कही थी। पुलिस और CID के संयुक्त अभियान में विभिन्न जिलों में रेड की गई, और जिन नागरिकों के पास वैध वीजा नहीं था, उन्हें तुरंत वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इस कार्रवाई के तहत गुरुग्राम, हिसार, पानीपत और महेंद्रगढ़ में पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
इसके अलावा, पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों के अलावा, राज्य में अवैध रूप से रह रहे अन्य नागरिकों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाए और कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।