Nature Lover: प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है हरियाणा का ये खूबसूरत अभयारण्य, फैमिली के साथ बनाएं घूमने का प्लान

प्रकृति प्रेमियों के लिए बेस्ट है हरियाणा का ये खूबसूरत अभयारण्य, फैमिली के साथ बनाएं घूमने का प्लान
X

हरियाणा का फेमस अभ्यारण।

Sultanpur Bird Sanctuary: अगर आप प्रकृति के बीच अपनी छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो हरियाणा का सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य घूमने के लिहाज से बेस्ट विकल्प हो सकता है। यहां पढ़िये इसके बारे में सब कुछ...

Sultanpur Bird Sanctuary: बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें घूमने का बेहद शौक होता है। हर कोई अपनी पसंद के आधार पर जगह का चुनाव करता है। जैसे कुछ लोग, धार्मिक स्थलों पर घूमना पसंद करते हैं, तो कई लोगों को हिल स्टेशन लुभाता है, वहीं कुछ को प्रकृति का सानिध्य अच्छा लगता है। पक्षियों की चहचाहट, झरने की कलकल करती मधुर आवाज और चारों ओर फैली हरियाली एक अलग सा सुकून देती है। इस लेख में आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे अभयारण्य के बारे में बताएंगे, जो प्रकृति-प्रेमियों के लिए घूमने की दृष्टि से बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

पक्षी-प्रेमियों के लिए स्वर्ग
सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य गुरुग्राम के फारुखनगर में स्थित है। यह अभयारण्य दिल्ली से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। पक्षी-प्रेमियों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है। इस अभयारण्य में मौसम के परिवर्तन के अनुसार कई प्रवासी पक्षी आते हैं। ऐसा माना जाता है कि सर्दियों के मौसम में यहां आना सबसे अच्छा होता है, क्योंकि यहां पर कई प्रवासी पक्षी होते हैं।

अभयारण्य में हर साल 100 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियां भोजन की तलाश में यहां आती हैं। यहां करीब 250 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से कुछ स्थानीय हैं, जबकि अन्य साइबेरिया, यूरोप और अफगानिस्तान जैसे सुदूर क्षेत्रों से आते हैं।

इन प्रजातियों के पक्षी हैं खास
कॉमन हूपो, पैडीफील्ड पिपिट, पर्पल सनबर्ड, लिटिल कॉर्मोरेंट, कबूतर, इंडियन मैना, यूरेशियन थिक-नी, ग्रे फ्रेंकोलिन, ब्लैक फ्रेंकोलिन, इंडियन रोलर, व्हाइट-थ्रोटेड किंगफिशर, स्पॉट बिल्ड डक, पेंटेड स्टॉर्क, व्हाइट आइबिस, ब्लैक हेडेड आइबिस, लिटिल इग्रेट, ग्रेट इग्रेट, कैटल इग्रेट और इंडिया क्रेस्टेड लार्क जैसी पक्षियों की प्रजातियां आपको इस अभयारण्य में देखने को मिलेगी।

सर्दियों के दिनों में साइबेरियन क्रेन, ग्रेटर फ्लेमिंगो, रफ, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, कॉमन टील, कॉमन ग्रीनशैंक, नॉर्दर्न पिंटेल, येलो वैगटेल, व्हाइट वैगटेल, नॉर्दर्न शॉवेलर, रोज़ी पेलिकन जैसे प्रवासी पक्षी यहां पाए जाते हैं।

पक्षियों के अलावा जंगली जानवर भी दिखेंगे
पक्षियों के अलावा इस अभयारण्य में आपको जंगली जानवर जैसे काला हिरण, नीला बैल, हॉग डियर, जंगली कुत्ता, सांभर, कैराकल, हेजहॉग, जंगली बिल्ली, नेवला, भारतीय साही, धारीदार लकड़बग्घा, शहद बिज्जू, जंगली सुअर, तेंदुआ और चार सींग वाला मृग देखने को मिलेगा।

झील आकर्षण का केंद्र
ऐसा कहा जाता है कि सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य में एक झील है। इस झीले के अंदर टूरिस्ट नौका विहार का आनंद ले सकते हैं। यह झील सर्दियों में सरीसृपों और प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए एक अच्छी जगह है। टूरिस्टों के लिए यह जगह फोटोशूट के लिए भी बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यह अभयारण्य गुड़गांव गुरु द्रोणाचार्य से 15 किलोमीटर (9.3 मील) दूर गुड़गांव- फारुख नगर रोड पर स्थित है।

हरियाणा सरकार ने अभयारण्य के लिए किए ये काम

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य में कई विकास कार्य किए गए हैं। जैसे- टीले का निर्माण, रास्तों को चौड़ा करना और चार ट्यूबवेल खोदना। अधिक पेड़ लगाकर क्षेत्र में वनस्पति को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जो कि फिकस प्रजाति के पक्षियों जैसे बबूल नीलोटिका, बबूल टॉर्टिलिस, बेरीस और नीम के बीच लोकप्रिय हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story