Gurugram Rain: गुरुग्राम की सड़कें पानी में डूबीं, रोड धंसने से फंसा ट्रक, घर से काम करने की सलाह

Gurugram Heavy Rain
X

गुरुग्राम में भारी बारिश से जलभराव।

Gurugram Flood Waterlogging: गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़कें पानी में डूब गई हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है, जिसका गुस्सा लोग सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं।

Gurugram Waterlogging: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, गुरुग्राम में जलभराव से लोग काफी ज्यादा परेशानी झेल रहे हैं। गुरुग्राम में कई जगहों पर सड़क भी धंस गई है। बुधवार रात को सदर्न पेरिफेरल रोड पर एक ट्रक सड़क धंसने से फंसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि रात के समय सड़क पूरी सूखी हुई थी और जलभराव भी नहीं था।

यहां से गुजरते समय सड़क अचानक से धंस गई। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ। वहीं, गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर रोड पर बुधवार रात को जलभराव की वजह से बेहद खराब स्थिति हो गई। पूरी सड़क पानी में डूब गई, जिससे लोगों को आने-जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है।

प्रशासन ने घर से काम करने दी सलाह

गुरुग्राम में भारी बारिश से यातायात स्थिति बेहद खराब हो गई है। इसकी वजह से जिला प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए गुरुवार यानी 10 जुलाई को घर से काम करनी अनुमति देने की सलाह दी है। एडवाइजरी में कहा गया कि गुरुग्राम में पिछले 12 घंटे में 133 mm भारी बारिश हुई, जिसमें सिर्फ 90 मिनट के अंदर 103 mm बारिश दर्ज की गई। इसकी वजह से गुरुग्राम को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

गुरुग्राम में सड़कों पर बारिश की वजह से पानी भरने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हुई। इसके चलते लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एक व्यक्ति ने जलभराव की वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये वही रोड है, जहां पर 100 करोड़ रुपए के अपार्टमेंट मिलते हैं। गुरुग्राम में बारिश से गोल्फ कोर्स रोड नदी में बदल गई है।

वहीं, कुछ लोगों ने तंज कसते हुए लिखा कि गुरुग्राम में बोट सर्विस शुरू की जाए। इसके अलावा एक शख्स ने लिखा कि गुरुग्राम को डिज्नीलैंड नहीं, बल्कि इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और जल निकासी की सुविधा जरूरी है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगहों से जलभराव की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस ने की जद्दोजहद

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से मुख्य इलाकों जैसे शीतला माता मंदिर, CRPF चौक, सेक्टर 37 और हीरो होंडा चौक में सड़कों पर जलभराव हो गया। इसकी वजह से ट्रैफिक बाधित हुआ, लेकिन गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद यातायात को सुचारू रूप से चलाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story