Gurugram news: सदर बाजार में लगेंगे 235 सीसीटीवी कैमरे, जीएमडीए ने चुने 62 स्थान, रहेगी पैनी नजर

Gurugram news: गुरुग्राम में सदर बाजार की सुरक्षा के लिए 62 स्थानों पर 235 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। इसे जीएमडीए ने तैयार किया है। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसने बाजार का सर्वे करके इन स्थानों का चयन किया है। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने 16 अप्रैल को जीएमडीए के मुख्य अधिकारी श्यामलाल मिश्रा को पत्र लिखकर इस योजना की सूचना दी थी।
अपराधियों पर कसेगा शिकंजा
सदर बाजार से लगे हुए और भी बाजार हैं, जैसे- बड़ा बाजार, ट्रक मार्केट, चूड़ी बाजार आदि। इन बाजारों में लाखों लोग सामान खरीदने आते हैं, लेकिन इन बाजारों में अभी तक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। इससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। इन बाजारों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, चोरी, लड़ाई की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। सीसीटीवी कैमरे न होने के कारण अपराधी बचकर निकल जाते हैं। अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है।
विधायकों के साथ की बैठक
लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर जीमडीए के मुख्य अधिकारी श्यामलाल मिश्रा ने स्मार्ट सिटी शाखा को इस योजना को तैयार करने के आदेश दिए थे, साथ ही 27 जनवरी को विधायकों के साथ बैठक भी की थी। इस बैठक में उन्होंने बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया था।
62 स्थानों पर लगेंगे 235 कैमरे
कैमरे लगाने के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी ने बाजार का सर्वे किया है, जिसमें 62 स्थानों पर 235 कैमरे लगाने की बात कही गई है। इस कैमरों से पूरे सदर बाजार पर नजर रखी जा सकेगी। इन कैमरों के इंस्टालेशन और संचालन में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए तक का खर्च आएगा। बची हुई राशि को इसके रखरखाव पर खर्च किया जाएगा।
इन कैमरों को सेक्टर-44 स्थित जीमडीए कार्यालय में बने कमांड सेंटर से जोड़ा जाएगा। बाजार में लगे इन कैमरों की मदद से पुलिसकर्मी बाजार पर नजर रख सकेंगे।
कैमरों के लिए चुने गए स्थान
कैमरों को कुछ विषेश स्थानों पर लगाया जाएगा, इसमें कुछ चौक, दुकानें, बाजार शामिल हैं। सोहना चौक, श्याम स्वीट्स, फ्रूट मंडी चौक, जेवर महल, गुप्ता साड़ी स्टोर, सक्सेना चौक, राज बूट हाउस, श्रीमान, बैक्सा चौक, सरदार जलेबी चौक, डाकखाना चौक, महाराजा अग्रसेन की तरफ से प्रवेश के पास, पीपी ज्वेलर्स, ग्राम स्टोर, सुमन आदि।