Gurugram News: गुरुग्राम में बंद होंगे कई प्राइमरी स्कूल, तैयार की जा रही सूची, जानें कारण

Primary Schools: हरियाणा सरकार ने कई प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी वजह ये है कि कई स्कूलों के बीच की दूरी 100 मीटर से भी कम है। अकेले गुरुग्राम में ही 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित 15 प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा। हरियाणा मौलिक शिक्षा के महानिदेशक ने दो दिनों में इन स्कूलों की लिस्ट मांगी है। जिला शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों की पहचानकर लिस्ट तैयार करेगा। इसके बाद इन स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, राजकीय प्राथमिक और राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूलों की लिस्ट तैयार की जा रही है। शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे हरियाणा में 194 ऐसे स्कूलों की पहचान की गई है, जिनके बीच की दूरी 100 मीटर से भी कम है। ऐसे स्कूलों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद इन स्कूलों की पुष्टि की जाएगी कि ये स्कूल जिले से संबंधित हैं या नहीं।
हालांकि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया है। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि गुरुग्राम में 15 से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जिनके बीच की दूरी 100 मीटर से कम है, लेकिन इन स्कूलों को बंद नहीं करना चाहिए। ऐसे स्कूलों में शिक्षकों और सुविधाओं की कमी के कारण बच्चों की संख्या कम रहती है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, जिले में 8 से 10 ऐसे स्कूल हैं, जिनकी दूरी 100 मीटर से कम है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां 40 से 50 बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों के बीच दो अध्यापक हैं। इन स्कूलों के आसपास कई मिडिल स्कूल भी बने हुए हैं। लड़के और लड़कियों के लिए अलग स्कूल बने हुए हैं। इन सभी स्कूलों की लिस्ट तैयार की जा रही है। शिक्षा की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कदम उठाया जा रहा है।