Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले फेज में बनेंगे 14 स्टेशन, HSVP से इन जगहों पर मांगी गई जमीन

Old Gurugram Metro: ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के पहले फेज में 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL)को नया मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन की जरूरत है। इसे लेकर GMRL की ओर से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ( HSVP)से नए मेट्रो स्टेशन बनाने के लिए जमीन की मांग की है। GMRL ने पहले फेज में 14 स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इस कार्य के तहत 1286 करोड़ रुपए खर्च करने की संभावना जताई गई है। इस परियोजना के लिए टेंडर 15 मई को खोला जाएगा।
GMRL ने क्या योजना बनाई है ?
GMRL की ओर से सभी मेट्रो स्टेशन ग्रीन एरिया या डिवाइडर में तैयार करने की योजना बनाई गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के एंट्री और एग्जिट गेट के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी। GMRL ने HSVP से जमीन को देने का आग्रह किया है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत स्टेशन का को आधे से एक एकड़ जमीन में बनाया जाएगा।
मेट्रो स्टेशन की अधिकांश जमीन GMRL के कब्जे में है। GMRL के पास साइबर पार्क, सेक्टर-47, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत कास्टिंग यार्ड सेक्टर-34 में बनाया जाएगा। इसे लेकर GMRL ने HSVP से करीब 10 हेक्टेयर जमीन की डिमांड की थी। जिसमें से केवल GMRL को 5 हेक्टेयर जमीन दी गई है।
इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन
मिलेनियम सिटी सेंटर पर नए मेट्रो स्टेशन के लिए 574 वर्ग मीटर, सेक्टर-45 के लिए 889 वर्ग मीटर, सुभाष चौक स्टेशन के लिए 518, सेक्टर-33 स्टेशन के लिए 370, उद्योग विहार फेज-छह स्टेशन के लिए 628, सेक्टर-10 स्टेशन के लिए 720, सेक्टर-37 स्टेशन के लिए 323, गांव बसई स्टेशन के लिए 1133, सेक्टर-नौ स्टेशन के लिए 279, सेक्टर-101 स्टेशन के लिए 371 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। सेक्टर-37 और बसई में पिलर और कॉलम के लिए जमीन की जरूरत है।