Love marriage dispute in fatehabad: रिश्वत की ऑडियो मिलने पर डीएसपी के रीडर पर केस, चंदा कर जुटाए थे 10 लाख

फतेहाबाद के डीएसपी संजय बिश्नोई के खिलाफ भी दी गई है भ्रष्टाचार की शिकायत, अब इनके रीडर पर हुआ केस दर्ज।
Love marriage dispute in fatehabad : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना खंड के गांव ढाणी भोजराज में इंटरकास्ट लव मैरिज मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में अवैध वसूली के आरोपों के चलते फतेहाबाद के डीएसपी हेडक्वार्टर संजय बिश्नोई के रीडर सब इंस्पेक्टर दर्शन सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीएसपी संजय बिश्नोई के खिलाफ भी 10 लाख रुपये की अवैध वसूली के आरोप लगाकर एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत दी गई थी। रीडर पर केस दर्ज होने के बाद अब डीएसपी की भी मुश्किलें बढ़ेंगी।
लव मैरिज के बाद हुआ था खूब हंगामा
31 जनवरी 2025 को गांव ढाणी भोजराज निवासी युवक-युवती घर से भाग गए थे। दोनों ने 4 फरवरी को अंतरजातीय विवाह कर लिया। युवक एससी कैटेगरी से जबकि युवती जनरल कैटेगरी से है। इस मामले में पुलिस ने पहले तीन दुकानदारों को पकड़ा। इसके बाद दुकानदारों की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने रोड जाम कर दिया था। पुलिस ने मामले में 15 फरवरी को गांव के 9 लोगों को नामजद करते हुए 50 अन्य के खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पहले इस मामले की जांच डीएसपी जयपाल सिंह को दी गई, लेकिन बाद में जांच अधिकारी डीएसपी संजय बिश्नोई को बना दिया गया।
रीडर की ऑडियो की जांच के बाद केस दर्ज
भूना निवासी नरेश सोनी ने इस मामले में अवैध वसूली की जानकारी मिलने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो को 13 मई को शिकायत भेजी। शिकायत के बाद एसीबी हिसार के एसपी के माध्यम से जांच करवाई गई। एसीबी ने शिकायतकर्ता से लेकर ग्रामीणों तक के बयान दर्ज किए। डीएसपी के रीडर की ऑडियो की भी जांच की गई।
पंचायत ने चंदा कर दिए थे 10 लाख रुपये
इस बारे में एसीबी को दी शिकायत में भूना निवासी नरेश कुमार ने कहा था कि जांच अधिकारी ने नाजायज दबाव बनाकर उनसे 10 लाख रुपये की राशि ऐंठ ली। यह राशि ग्रामीणों ने पूरे गांव से चंदा इकट्ठा करके जुटाई थी। यह मामला भूना में काफी चर्चित रहा था, जिसमें सामाजिक संगठनों की कई पंचायतें हुईं। लोगों में भी इस मुकदमे को लेकर भारी रोष था और रोषस्वरूप लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन भी किए थे। नरेश ने कहा कि इस मामले में फंसाने का भय दिखाकर जांच अधिकारी डीएसपी संजय बिश्नोई ने नामजद लोगों से लाखों रुपये मुकदमा कैंसल करवाने के नाम पर ऐंठे हैं। इसके बाद आरोपियों पर दर्ज एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराएं हटाकर गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को भी डिस्चार्ज करवाया गया। जब उसने इस मामले में डीएसपी के रीडर दर्शन सिंह से बात की तो उसने भी साढ़े 5 लाख रुपये डीएसपी को देने के लिए फोन पर हामी भरी, जिसकी रिकार्डिंग भी एसीबी को सौंपी है। इस मामले में एसीबी ने बातचीत की रिकार्डिंग की जांच की तो पाया कि रीडर एएसआई दर्शन सिंह साढ़े 5 लाख रुपये डीएसपी को दिए जाने बारे कह रहा है। इसके अलावा ढाणी भोजराज के ग्रामीणों द्वारा भी पैसा इकट्ठा किए जाने की बात सामने आई। जांच के आधार पर अब एसीबी हिसार ने डीएसपी संजय बिश्नोई के रीडर एएसआई दर्शन सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।