फतेहाबाद पुलिस को मिली कामयाबी: 23 साल से फरार नकली CIA इंस्पेक्टर राजस्थान से पकड़ा

haryana crime news
X
फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में 23 साल से फरार चल रहा भगौड़ा आरोपी। 
हरियाणा की फतेहाबाद पुलिस ने 23 साल से फरार चल रहे ठगी के आरोपी को राजस्थान से दबोचा है। आरोपी ने नकली CIA इंस्पेक्टर बनकर कई लोगों से रुपये ऐंठे थे।

फतेहाबाद पुलिस को मिली कामयाबी : फतेहाबाद पुलिस ने 23 वर्षों से फरार चल रहे एक घोषित अपराधी को दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव खेड़ी निवासी राजकुमार उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है, जो साल 2002 से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन द्वारा घोषित अपराधियों और बेल-जंपर्स की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पीओ स्टाफ प्रभारी कुलबीर सिंह व एसआई हरफूल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने राजस्थान के बीकानेर जिले के नापासर गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

वर्दी पहनकर कई से रुपये ऐंठे थे

मामला 11 मई 2000 का है, जब आरोपी राजकुमार ने खुद को सीआईए इंस्पेक्टर बताकर पुलिस की वर्दी में गांव जांडवाला में कई लोगों से रुपये ठगे थे। ठगी के इस मामले में भट्टू कलां थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 419 (व्यक्तित्व की झूठी पहचान बनाना), 420 (धोखाधड़ी) और 171 (लोक सेवक के रूप में कार्य करने का झूठा दावा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

2002 में घोषित हुआ था भगोड़ा

जांच व सुनवाई के दौरान आरोपी कई बार अदालत में पेश नहीं हुआ। इसके चलते 24 सितंबर 2002 को कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया। तब से आरोपी अलग-अलग जगहों पर लगातार ठिकाने बदलता रहा और पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा।

तकनीकी मदद से हुआ ट्रेस

पीओ स्टाफ प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में तकनीकी निगरानी व नेटवर्किंग की मदद ली गई। टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की और बीकानेर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहाबाद पुलिस ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने कहा कि लंबे समय से न्याय से भाग रहे ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story