फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा: सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 2 मजदूर, इलाज के दौरान मौत

सीवर की सफाई करते समय जहरीली गैस की चपेट में आए 2 मजदूर, इलाज के दौरान मौत
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Faridabad News: फरीदाबाद में सीवर टैंक की सफाई करते समय जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मृतकों के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Faridabad News: फरीदाबाद में सीवर टैंक की सफाई करते समय दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के वक्त दोनों युवक कथित रूप से बिना सेफ्टी उपकरणों के टैंक में उतरे थे। जहरीली गैस के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इम मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

कैसे हुआ हादसा ?

मामला फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सीकरी गांव का है। मृतकों की पहचान योगेश और आनंद के रूप में हुई है। प्राथमिक पुलिस जांच में सामने आया है कि सीकरी गांव के रहने वाले योगेश ने सीवर टैंक की सफाई करने के लिए अपने दो साथियों आनंद और रवि को अपने घर बुलाया। मृतक के परिजनों का कहना है कि आनंद और रवि ही टैंक की सफाई कर रहे थे।

टैंक के अंदर मौजूद जहरीली गैस के कारण स्थिति काफी गंभीर हो गई। आनंद सफाई करते समय टैंक में बेहोश होकर गिर पड़ा, लेकिन रवि टैंक से तुरंत बाहर आ गया और वह बच गया। ऐसे में आनंद को बचाने के लिए योगेश टैंक में उतर गया, लेकिन योगेश भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और वह भी बेहोश होकर टैंक में ही गिर गया।

रस्सियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने रस्सियों की मदद से दोनों को टैंक से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर टैंक की सफाई के दौरान अक्सर जहरीली गैसों का खतरा रहता है। कई बार लोग बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के काम करते हैं, जिसकी वजह से हादसे का डर बना रहता है।

पुलिस जांच में जुटी

थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि शुरुआती मामला जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story